January 8, 2025
सरकार ने Ppf सुकन्या समृद्धि समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दर का किया ऐलान, जानें कहां निवेश करना फायदेमंद

सरकार ने PPF सुकन्या समृद्धि समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दर का किया ऐलान, जानें कहां निवेश करना फायदेमंद​

Small Saving Scheme Interest Rate: फाइनेंशियल 2024-25 की आखिरी तिमाही में भी इन योजनाओं पर वही ब्याज दरें मिलेंगी जो पिछली तिमाही में मिल रही थी.

Small Saving Scheme Interest Rate: फाइनेंशियल 2024-25 की आखिरी तिमाही में भी इन योजनाओं पर वही ब्याज दरें मिलेंगी जो पिछली तिमाही में मिल रही थी.

सरकार ने 1 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली तिमाही (1 जनवरी से 31 मार्च 2025) के लिए पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) पर ब्याज दरों (Interest rates) में कोई बदलाव नहीं किया है. यह लगातार चौथी तिमाही है जब सरकार ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों से जुड़ी यह जानकारी वित्त मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन से मिली है.

लोगों को लग रहा था कि नए साल में सरकार से उन्हें बढ़ी ब्याज दरों का तोहफा मिल सकता है, लेकिन उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हुई. इसका मतलब फाइनेंशियल 2024-25 की आखिरी तिमाही में भी इन योजनाओं पर वही ब्याज दरें मिलेंगी जो पिछली तिमाही में मिल रही थी. आइए इन स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाली ब्याज दरों पर एक नजर डालते है.

स्मॉल सेविंग स्कीम और उन पर मिलने वाली ब्याज दरें

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के लिए 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक ब्याज दर : 8.2%पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के लिए 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक ब्याज दर : 7.1%पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक ब्याज दर: 4%किसान विकास पत्र (KVP) पर 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक ब्याज दर: 7.5%नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक ब्याज दर: 7.7%पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम पर 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक ब्याज दर: 7.4% पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स डिपॉजिट पर 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक ब्याज दर : 4.0%1 साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट के लिए 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक ब्याज दर: 6.9%2 साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट के लिए 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक ब्याज दर : 7.0%3 साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट के लिए 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक ब्याज दर: 7.1%5 साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट के लिए 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक ब्याज दर: 7.5%5 साल के पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट के लिए 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक ब्याज दर: 6.7%सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक ब्याज दर: 8.2%

आपको बता दें कि सरकार हर तिमाही में इन योजनाओं पर ब्याज दरों का ऐलान करती है. यह चौथी तिमाही है जब सरकार ने इन योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. भारत सरकार द्वारा समर्थित यह छोटी बचत योजनाएं आम लोगों को बचत करने और अपने फ्यूचर को सिक्योर करने का मौका देती हैं.

कैसे तय होती हैं ब्याज दरें?

इन स्कीम्स यानी योजनाओं की ब्याज दरें सरकारी बॉन्ड की यील्ड के आधार पर तय की जाती हैं. निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इन योजनाओं की दरें सरकारी बॉन्ड यील्ड से थोड़ी ज्यादा रखी जाती हैं.

पिछली बार कब बदली थीं ब्याज दरें?

पिछली साल जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में ब्याज दरों में बदलाव किया गया था. यानी अप्रैल 2024 से अब तक ब्याज दरों में एक बार भी बदलाव नहीं किया गया है. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में भी केवल 3 साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में बदलाव किया गया था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.