Hair Mask For Frizzy Hair: सर्दियों के मौसम में बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई होने लगते हैं. ऐसे में बालों को मुलायम बनाने के लिए यहां बताए कुछ हेयर मास्क बनाकर लगाए जा सकते हैं.
Hair Care: सर्दियों की शुष्क हवा बालों को बेजान बना देती है. वहीं, गर्म पानी से सिर धोने पर स्कैल्प का रूखापन बढ़ जाता है. इससे स्कैल्प ड्राई तो होती ही है, साथ ही बाल फ्रिजी होना भी शुरू हो जाते हैं. ऐसे में शैंपू या कंडीशनर से यह फ्रिजीनेस नहीं जाती है लेकिन हेयर मास्क (Hair Mask) अच्छा असर दिखाते हैं. आप घर पर ही बिना केमिकल वाले प्राकृतिक हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगा सकते हैं. ये हेयर मास्क बालों की फ्रिजीनेस दूर करके बालों को मुलायम बनाने में असर दिखाते हैं. जानिए कैसे तैयार कर सकते हैं फ्रिजी बालों (Frizzy Hair) के लिए अलग-अलग हेयर मास्क.
चेहरा ड्राई और बेजान नजर आता है तो मलाई में मिलाकर लगा लें यह चीज, त्वचा मुलायम हो जाएगी
फ्रिजी बालों के लिए हेयर मास्क | Hair Mask For Frizzy Hair
शहद और नारियल का तेल
बालों की फ्रिजीनेस दूर करने के लिए शहद और नारियल का तेल मिक्स करके बालों पर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच नारियल के तेल में बराबर मात्रा में शहद डालकर मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों पर 40 से 50 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. नारियल तेल के फैटी एसिड्स और शहद के हाइड्रेटिंग गुणों से उलझे बाल मुलायम नजर आने लगेंगे.
केले और दही का हेयर मास्क
केले और दही के हेयर मास्क को लगाने पर स्कैल्प का पीएच लेवल ठीक होता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक पके हुए केले को मसलकर उसमें 2 चम्मच दही मिलाएं और मिक्स कर लें. इस हेयर मास्क को सिर पर आधे घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. इस हेयर मास्क से उलझे बाल इतने मुलायम हो जाते हैं कि उंगलियों से फिसलना शुरू हो जाते हैं.
एलोवेरा और ऑलिव ऑयल
फ्रिजी हेयर को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा जैल और ऑलिव ऑयल को साथ मिलाकर लगा सकते हैं. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आधा कप एलोवेरा में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और सिर पर आधे घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इस हेयर मास्क से बालों की ड्राइनेस दूर हो जाती है.
अंडा और दही
एक कप दही में एक अंडा डालें और अच्छे से मिक्स कर लें. इस हेयर मास्क को बालों पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. प्रोटीन से भरपूर इस हेयर मास्क को लगाने पर बालों को मजबूती मिलती है और बालों का टेक्सचर भी बेहतर होने लगता है.
शहद और दूध
आधा कटोरी दूध लेकर उसमें एक से 2 चम्मच शहद (Honey) मिलाएं और मिक्स कर लें. इस मिश्रण को बालों पर लगाकर आधा घंटा रखें और सिर धो लें. बालों पर इतना कमाल का असर दिखेगा कि आपको भी यकीन नहीं होगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
World constipation month 2024 : आइए जानते हैं कब्ज से जुड़े फैक्ट्स और मिथ्स
सोशल मीडिया पर मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म को लेकर अनुपम खेर और हंसल मेहता में जंग
चादर पर गिर गई कॉफी की कुछ बूंदें, तो होटल ने गेस्ट से मांग लिए 2500 रुपए प्लस टैक्स, मुंबई होटल का Video वायरल