January 19, 2025
सर्दियों में ये 5 योग बना देंगे फेफड़ों को सुपर हेल्दी और स्ट्रॉन्ग, श्वास की दिक्कत वाले जरूर करें

सर्दियों में ये 5 योग बना देंगे फेफड़ों को सुपर हेल्दी और स्ट्रॉन्ग, श्वास की दिक्कत वाले जरूर करें​

Yoga For Respiratory Strength: योग फेफड़ों को मजबूत और हेल्दी बनाने का भी काम करता है. यहां हम आपको 5 ऐसे योग आसनों के बारे में बता रहे हैं जो सर्दियों में आपके फेफड़ों की सेहत को सुधारने में मदद करेंगे.

Yoga For Respiratory Strength: योग फेफड़ों को मजबूत और हेल्दी बनाने का भी काम करता है. यहां हम आपको 5 ऐसे योग आसनों के बारे में बता रहे हैं जो सर्दियों में आपके फेफड़ों की सेहत को सुधारने में मदद करेंगे.

How To Strengthen Lungs Naturally: सर्दियों के मौसम में ठंडी और ड्राई एयर से फेफड़ों की सेहत पर असर पड़ सकता है. साथ ही सर्दियों में प्रदूषण की वजह से भी फेफड़ों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ता है और धी-धीरे ये कमजोर होने लगते हैं. यह मौसम श्वसन समस्याओं, जैसे सर्दी, खांसी और अस्थमा को बढ़ा सकता है. ऐसे में योग न केवल शरीर को गर्म रखने में मदद करता है बल्कि फेफड़ों को मजबूत और हेल्दी बनाने का भी काम करता है. यहां हम आपको 5 ऐसे योग आसनों के बारे में बता रहे हैं जो सर्दियों में आपके फेफड़ों की सेहत को सुधारने में मदद करेंगे.

लंग्स को हेल्दी और मजबूत बनाने वाले योग | Yoga To Make Lungs Healthy And Strong

1. अनुलोम-विलोम प्राणायाम

अनुलोम-विलोम प्राणायाम फेफड़ों को शुद्ध और मजबूत बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यायाम है. यह प्राणायाम श्वसन तंत्र को संतुलित करता है और ऑक्सीजन के प्रवाह को बढ़ाता है. इस आसन को करने के लिए किसी आरामदायक स्थिति में बैठ जाएं. दाएं नथुने को अंगूठे से बंद करें और बाएं नथुने से सांस लें. अब बाएं नथुने को बंद करके दाएं नथुने से सांस छोड़ें. इसे 5-10 मिनट तक दोहराएं.

2. भस्त्रिका प्राणायाम

यह प्राणायाम फेफड़ों को गहराई तक ऑक्सीजन से भरने में मदद करता है और शरीर की एनर्जी को बढ़ाता है. सीधे बैठें और हाथ घुटनों पर रखें. गहरी सांस लें और फिर तेजी से सांस बाहर निकालें. इसे शुरुआत में 1-2 मिनट तक करें और धीरे-धीरे समय बढ़ाएं.

यह भी पढ़ें:सफेद बालों को काला करने और बालों का झड़ना रोकने के लिए सरसों के तेल में ये चीज पकाकर लगाएं

3. भुजंगासन (कोबरा पोज)

भुजंगासन फेफड़ों को फैलाने और उनकी क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। यह छाती को खोलता है और श्वसन तंत्र को सक्रिय करता है. पेट के बल लेट जाएं और हाथों को कंधों के पास रखें. सांस भरते हुए अपने ऊपरी शरीर को ऊपर उठाएं. कुछ सेकंड इस स्थिति में रहें और फिर सांस छोड़ते हुए वापस आएं. इसे 5-7 बार दोहराएं.

4. उष्ट्रासन (कैमल पोज)

उष्ट्रासन छाती और फेफड़ों को खोलने के लिए बहुत प्रभावी है. यह फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाता है और श्वसन समस्याओं को कम करता है. घुटनों के बल खड़े हों और हाथों को कमर पर रखें. सांस लेते हुए शरीर को पीछे की ओर झुकाएं और एड़ियों को पकड़ें. कुछ सेकंड इस स्थिति में रहें और फिर धीरे-धीरे वापस आएं.

5. मार्जारीआसन (कैट-काऊ पोज)

यह आसन फेफड़ों को खोलने और उनमें ताजगी लाने का काम करता है। यह छाती और रीढ़ की हड्डी को भी मजबूत बनाता है. हाथों और घुटनों के बल जमीन पर आएं. सांस लेते हुए छाती को बाहर निकालें और सिर को ऊपर उठाएं. सांस छोड़ते हुए पीठ को गोल करें और सिर को नीचे झुकाएं. इसे 5-7 मिनट तक करें.

यह भी पढ़ें:इस घरेलू नुस्खे से आंखों का धुंधलापन हो जाएगा दूर? कुदरती तरीके से आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या करें, जानिए

सर्दियों में योग का अभ्यास न केवल फेफड़ों को हेल्दी रखता है, बल्कि पूरे शरीर को सर्दी-जुकाम और अन्य श्वसन समस्याओं से भी बचाता है. इन आसनों को नियमित रूप से करने से आप सर्दियों में हेल्दी और एनर्जेटिक रह सकते हैं. योग को अपने रूटीन में शामिल करें और ठंड के मौसम का आनंद उठाएं.

खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने वाली मशहूर दवा कौन सी है? डॉक्टर ने बताया कौन लोग ले सकते हैं…

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.