सर्दी के कपड़ों को धोने के लिए आप करें इस छिलके का यूज, सारी गंदगी और बदबू आ जाएगी एक बार में बाहर​

 Natural way to wash winter clothes : हम आपको हम यहां पर एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे कपड़े साफ होंगे और उनकी गुणवत्ता भी खराब नहीं होगी. 

How to wash winters clothes : सर्दियों के कपड़ो को धोने के लिए हम अक्सर ईजी का इस्तेमाल करते हैं या फिर डिटर्जेंट पाउडर का यूज किया जाता है. इससे गंदगी निकल तो आती है,लेकिन कई बार कपड़े की क्विालिटी खराब होने लगती है. गरम कपड़ों के रोएं निकल आते हैं, जिससे कपड़े एक दो वॉश में पुराने नजर आने लगते हैं. ऐसे में हम आपको  यहां पर एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिससे कपड़े साफ होंगे और उनकी गुणवत्ता भी खराब नहीं होगी. 

सर्दी के कपड़ों को धोने के लिए आप रीठा के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह पुराना प्राकृतिक तरीका (natural way to wash woolen clothes) है गरम कपड़े धोने का. यह कपड़े की चमक बरकरार रखता है.

जिम में पसीना बहाने की बजाय रोज 6-6-6 का Walking rule ट्रिक अपनाएं, तेजी से घटेगा आपका वजन

रीठा से कैसे करें ऊनी कपड़ों की सफाई – How to clean woolen clothes with reetha

सबसे पहले आप रीठा को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दीजिए फिर इसे मसलकर झाग तैयार कर लीजिए. अब इस झाग वाले पानी में ऊनी कपड़ों को भिगो दीजिए फिर हल्के हाथों से रगड़कर पानी से धो लें. यह प्रक्रिया कपड़ों की गंदगी को आसानी से निकाल देता है. 

रीठा से कपड़े धोने के फायदे – Benefits of washing clothes with reetha

रीठे से उनी कपड़े धोने का फायदा यह होता है कि ये केमिकल फ्री होते हैं, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है. इससे सर्दी के कपड़ों की चमक और गर्माहट दोनों बनी रहती है. अब से आप कपड़े धोने का नैचुरल तरीका जरूर अपनाएं, ताकि आपके कपड़े की चमक फीकी न पड़े.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 NDTV India – Latest 

Related Post