जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को फोन कर इस व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी. मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. नोएडा से आरोपी को सेक्टर-39 थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रो के मुताबिक, ये वही शख्स है, जिसने जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय में कॉल कर धमकी दी थी. यह धमकी भरा कॉल शुक्रवार शाम को किया गया था. कॉल पर अनजान व्यक्ति द्वारा जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी.
जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के कर्मचारी की ओर से इस मामले में दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसी मामले में नोएडा से 20 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी का नाम गुफरान है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि ये धमकी भरा कॉल सिर्फ पैसे मांगने के लिए किया गया था. हालांकि, मामले में अभी पुलिस जांच कर रही है, हर एंगल से मामले को देखा जा रहा है.
मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. नोएडा से आरोपी को सेक्टर-39 थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है. गुरफान को मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जा रही है.
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में तीन लोगों ने 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी. एनसीपी नेता पर हमला उस वक्त किया गया था, जब वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास थे. उनकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है. इस मामले में पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी सिलसिले में बुधवार को भी महाराष्ट्र से पुणे से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली-एनसीआर में रात में हुई हल्की बारिश, जानिए आज का मौसम UPDATE
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव