Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 के पिछले हफ्ते के वीकेंड का वार पर सलमान खान की जगह एकता कपूर और रोहित शेट्टी घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आए थे.
Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 के पिछले हफ्ते के वीकेंड का वार पर सलमान खान की जगह एकता कपूर और रोहित शेट्टी घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आए थे. इसके चलते फैंस के बीच काफी निराशा भी थी. लेकिन अब इस हफ्ते फैंस को उनके फेवरेट सलमान खान वीकेंड का वार पर दिखने वाले हैं, जिसकी झलक अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिली है, जिसमें भाईजान दो कंटेस्टेंट की क्लास लेते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, प्रोमो में हंसी मजाक मौज मस्ती के बीच सलमान खान, अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी की क्लास लेते हुए नजर आते हैं. वह दोनों से जींस को बीच से फाड़ने के लिए कहते हैं. जब वह दोनों ऐसा नहीं कर पाते तो भाईजान कहते हैं, आपसे ये फटी नहीं और आप आदमी फाड़ने की बात कर रहे हैं बीच से. दिग्विजय कितने आदमी आपने बाहर फाड़े हैं. अविनाश और दिग्विजय आपको देखकर ऐसा लगता है कि दिखने के लिए आप दोनों दुश्मनी का रिश्ता दिखाना ज्यादा जरुरी हो गया है.
इसके आगे शो में सलमान खान को डॉली चायवाला और सिंगर खुशी और बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर का शो में वेलकम करते हुए नजर आते हैं और उन्हें उनका कोई भाईजान के बारे में किया गया किसी पॉडकास्ट का स्टेटमेंट याद दिलाते हुए नजर आते हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, अविनाश मिश्रा की तारीफ करनी चाहिए अपने कंधे पर सीजन को चलाने के लिए. दूसरे यूजर ने लिखा, अविनाश मिश्रा की गलती थी इसने धक्का मारा था. तो दिग्विजय को क्यों बोला जा रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा, अशूनीर को मैटर शो में क्यों लाए यह बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
डोनाल्ड ट्रंप आज लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, अंतरराष्ट्रीय राजनीति में क्या आ सकता है बदलाव
30 करोड़ के बजट में कमाए 100 करोड़ से ज्यादा, कहलाई 2024 की मोस्ट वॉयलेंट फिल्म, अब आ रहा है पार्ट 2!
विवियन डीसेना को ले डूबीं ये 5 बातें, मेकर्स ने ही बिगाड़ डाला था टीवी के सुपरस्टार का खेल