TMKOC Jethalal Aka Dilip Joshi Net Worth: किस्मत बदलने में देर नहीं लगती. यह कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी. लेकिन बॉलीवुड में साइड रोल करने वाले इस कामयाब एक्टर के लिए यह सच साबित हुई है, जिसने डेब्यू फिल्म में घर के नौकर का रोल अदा किया.
किस्मत बदलने में देर नहीं लगती. यह कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी. लेकिन बॉलीवुड में साइड रोल करने वाले इस कामयाब एक्टर के लिए यह सच साबित हुई है, जिसने डेब्यू फिल्म में घर के नौकर का रोल अदा किया. जबकि सलमान खान की हम आपके हैं कौन में वह अहम भूमिका में नजर आए. हालांकि ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आने के बावजूद उनके पास काम की कमी रही. लेकिन जब टीवी पर उनका एक शो आया तो वह ऐसे छाए कि आज तक वह दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं. यह और कोई नहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठा लाल यानी एक्टर दिलीप जोशी हैं, जो आपके भी फेवरेट जरुर होंगे.
दिलीप जोशी ने सलमान खान की 1989 में मैंने प्यार किया से करियर की शुरू आत की, जिसमें उन्होंने नौकर की भूमिका अदा की. यह सक्सेसफुल साबित हुई. लेकिन उनके करियर पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. इसके बाद 1994 में सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन में भी वह नजर आए. लेकिन इस बार वह सलमान खान के दोस्त बने. हालांकि यह रोल भी उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं दे सका.
गुजरात के पोरबंदर में जन्में दिलीप जोशी एक बैक स्टेज आर्टिस्ट के रूप में भी फिल्मी दुनिया में आने से पहले काम कर चुके हैं, जिसके लिए उन्हें महज 50 रुपए मिलते थे. दिलीप जोशी ने हमराज, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, खिलाड़ी 420 जैसी कई फिल्मों में काम किया. 1992 में जब एक्टर की बेटी का जन्म हुआ तो वह फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स से गुजर रहे थे. फिल्में हिट होने के बावजूद 400 से 450 रुपए उन्हें एक शो के मिलते थे. वहीं इसके बाद वह काफी सालों तक बेरोजगार रहे.
लेकिन उनके करियर को सबसे बड़ा ब्रेक साल 2008 में टीवी पर आया शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिला, जिससे उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई और आज भी जेठालाल के रूप में घर-घर में पहचाने जाते हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पांच साल में दिलीप जोशी के नेटवर्थ में 135 प्रतिशत का उछाल आया है. उनका 20 करोड़ से 47 करोड़ नेटवर्थ हो गया है, तो कि TMKOC की कामयाबी के कारण हुआ है.
NDTV India – Latest
More Stories
आप का MCD के 12 हजार अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का ऐलान, केजरीवाल बोले- ऐतिहासिक फैसला
EXCLUSIVE: दुबई में भारत-पाकिस्तान का मैच, दिल्ली में CJI संजीव खन्ना ने थामा बल्ला; NDTV से की खास बातचीत
Ind Vs Pakistan: टीम इंडिया ने जीता मैच, बधाई देने में जुटे सेलेब्स