January 22, 2025
सलमान खान के बिग बॉस डेब्यू का 14 साल पुराना वीडियो वायरल, बिग बॉस से पूछ बैठे थे आप क्या खाते हैं?

सलमान खान के बिग बॉस डेब्यू का 14 साल पुराना वीडियो वायरल, बिग बॉस से पूछ बैठे थे- आप क्या खाते हैं?​

बॉलीवुड के भाईजान एक शानदार एक्टर के साथ एक बेहतरीन होस्ट भी हैं. वो टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस को होस्ट करते हैं. बिग बॉस का सीजन 18 इस समय आ रहा है.

बॉलीवुड के भाईजान एक शानदार एक्टर के साथ एक बेहतरीन होस्ट भी हैं. वो टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस को होस्ट करते हैं. बिग बॉस का सीजन 18 इस समय आ रहा है.

बॉलीवुड के भाईजान एक शानदार एक्टर के साथ एक बेहतरीन होस्ट भी हैं. वो टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस को होस्ट करते हैं. बिग बॉस का सीजन 18 इस समय आ रहा है. जिसे लोग खूब इंटरेस्ट के साथ देख रहे हैं. बिग बॉस में हर वीकेंड के वार पर सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं. कुछ की शो में अच्छा परफॉर्म करने पर तारीफ करते हैं तो कुछ कंटेस्टेंट अपने गलत बिहेवियर की वजह से सलमान से डांट खाते हुए नजर आते हैं. सलमान के बिना अब बिग बॉस को कोई इमेजिन भी नहीं कर सकता है. पर क्या आपको पता है सलमान पहले, दूसरे और तीसरे सीजन में नजर नहीं आए थे. उन्होंने शो को चौथे सीजन से होस्ट करना शुरू किया था.

चौथे सीजन से शुरू की होस्टिंग

सलमान खान बिग बॉस को चौथे सीजन से होस्ट करते आ रहे हैं. जब उन्होंने शो को होस्ट करना शुरू किया था तो बिग बॉस से आकर बात की थी. जिसमें पहले बिग बॉस सलमान का स्वागत करते हैं. उसके बाद सलमान उनसे पूछते हैं कि आपकी आवाज में इतना बेस इसके लिए आप क्या खाते हैं. मुलेठी खाते हैं या आपने रियास किया है. सलमान के सवाल का बिग बॉस जवाब नहीं देते हैं और कहते हैं अब आप जा सकते हैं.

वायरल हुआ वीडियो

सलमान खान का बिग बॉस से बात करता हुआ ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिस पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-ये पहली बार है जब बिग बॉस ने सलमान को ऑर्डर दिया था. वहीं दूसरे ने लिखा- अब सलमान बिग बॉस से ज्यादा पावरफुल हैं. एक ने लिखा- अब वो बिग बॉस हैं, उनके औरा के बिना किसी को असली वाइब नहीं आती है. बता दें बिग बॉस का पहला सीजन अरशद वारसी ने दूसरा सीजन शिल्पा शेट्टी ने और तीसरा सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.