बीते कई दिनों से सलमान खान जान से मारने की धमकी के चलते खबरों में हैं. उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके इर्दगिर्द हर कोई चौकन्ना है.
सलमान खान लंबे समय से चर्चा में हैं. वह देश के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है. हालांकि हाल ही में उनके लिए चीजें आसान नहीं रही हैं. एक्टर मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा है और यह सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इससे पहले हमने देखा था कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी और बाद में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने जिम्मेदारी ली की कि घटना के पीछे उनका ही हाथ है. कुछ दिन पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. उन्हें गोली मार दी गई और इस खबर ने सभी को चौंका दिया.
बाबा सिद्दीकी, सलमान खान के बहुत करीब थे और वे भाई से बढ़कर रहे. वे एक-दूसरे का सबसे बड़ा सहारा रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई ने दावा किया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे उनका हाथ है और यह भी कहा कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा वह मुसीबत में फंस जाएगा. अब सीमा सजदेह यानी कि सोहेल खान की एक्स वाइफ अपने बच्चों और खान परिवार के लिए चिंतित हैं. सलमान को पुलिस ने सुरक्षा दी है और पूरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है.
सीमा सजदेह अपने परिवार और बेटों की सुरक्षा को लेकर काफी टेंशन में हैं. उनके और सोहेल के दो बेटे हैं और उनका बड़ा बेटा निरवान हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी करके मुंबई लौटा है. बता दें कि सीमा इन दिनों फैबुलस लाइव्स Vs. बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 में अपनी बेबाक बातों के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने हाल ही में इंडिया टुडे से बात की और कहा कि सोहेल और खान परिवार के साथ उनका रिश्ता हमेशा बना रहेगा. उन्होंने कहा कि जब धमकियों की खबरें उड़ रही थीं तो उन्हें अपने बच्चों और परिवार के सभी लोगों के लिए चिंता हुई थी.
उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से आपको परेशान करता है क्योंकि आप दिन के आखिर में सभी की सुरक्षा के बारे में परेशान होते हैं. सीमा सजदेह और सोहेल खान ने 1998 में शादी की थी 2022 में उनका तलाक हो गया.
NDTV India – Latest
More Stories
कुंदरकी में 65% मुस्लिम वोट लेकिन फिर भी जीत गई BJP, यूपी के मुसलमानों ने क्यों दिया वोट?
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद इन छह दिग्गज नेताओं का क्या है भविष्य?
झारखंड में फिर एक बार हेमंत सरकार… पहली बार किसी गठबंधन को दो तिहाई बहुमत