इंटरनेट पर इन दिनों एक रोडवेज बस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें महिला बस कंडक्टर भारी भीड़ के बीच बहादुरी से टिकट काटती नजर आ रही हैं.
बस में सवारियों की भीड़ में कंडक्टर के लिए टिकट काटना बेहद मुश्किल हो जाता है और इसी वजह से कई सवारियां बिना टिकट के ही अपने स्टैंड पर पहुंचकर उतर जाती हैं. हालांकि, बिना टिकट बस, ट्रेन और आदि वाहनों में सफर करना कानूनी जुर्म है. बिना टिकट के यात्रा करने पर रोजाना कई लोगों का चालान भी कटता है, फिर भी कई लोग चुपचाप बिना टिकट के यात्रा करते हैं. कंडक्टर का ध्यान चढ़ने और उतरने वाली दोनों ही सवारियों पर होता है और ऐसे में वो टिकट काटने में देरी नहीं करते हैं. देशभर के कई राज्यों में महिला बस कंडक्टर भी अपनी सेवा दे रही हैं. अब राजस्थान रोडवेज बस से महिला कंडक्टर का तारीफे-काबिल वीडियो सामने आया है.
सीट पर चढ़कर काटे टिकट (Lady Bus Conductor in Rajasthan Roadways Bus)
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सवारियों से खचाखच भरी राजस्थान रोडवेज बस में एक महिला कंडक्टर बस में सीट के ऊपर बैठकर टिकट बना रही हैं. उम्र में तकरीबन 45 के पार लग रही यह महिला कंडक्टर अपने काम को बहुत ही ईमानदारी और जुनून से कर रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘बहादुर महिला कंडक्टर, ज्यादा भीड़ होने के चलते महिला कंडक्टर को सीट के ऊपर बैठकर टिकट बनाने पड़े, बहुत ईमानदारी से अपना काम कर रही हैं’. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में महिला कंडक्टर की ईमानदारी और बहादुरी को देखकर लोग खूब तालियां बजा रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने महिला कंडक्टर को बताया बहादुर (Lady Bus Conductor Viral Video)
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘यह बस जयपुर से टोंक के लिए चलती है, आपके हौसले को सलाम है मैम’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर टिकट नहीं लेते हैं तो यह महिला कंडक्टर मारती भी हैं’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम है के. चौथे यूजर ने लिखा है, ‘बहादुर महिला पर कमजोर सरकार’. कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में महिला को बहादुर बताया है. इस पोस्ट में कई यूजर्स ने फायर और क्लैप इमोजी भी शेयर किये हैं.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV India – Latest
More Stories
बालों को बनाना है लंबा, घना और मजबूत तो इस तरह से लगा लें मेथी दानों का पानी, हर कोई पूछेगा सीक्रेट
NCRTC Recruitment 2025: एनसीआरटीसी में निकली कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Navratri 2025 Diet: जानें नवरात्रि व्रत के दौरान कैसी होनी चाहिए आपकी डाइट?