April 15, 2025

ससुराल वालों से अब नहीं लूंगा सलाह… आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में लेने की गुहार​

आकाश आनंद ने मायावती से माफ करने और पार्टी में वापसी की गुहार भी लगाई है. उन्‍होंने लिखा कि मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए.

आकाश आनंद ने मायावती से माफ करने और पार्टी में वापसी की गुहार भी लगाई है. उन्‍होंने लिखा कि मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए.

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) से उनके भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. सोशल मीडिया पर पोस्‍ट अपने ‘माफीनामे’ में आकाश आनंद ने मायावती को अपना गुरु और आदर्श बताया. साथ ही कहा कि मैं प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए अपने रिश्‍ते-नातों को और खासकर अपने ससुराल वालों को बाधा नहीं बनने दूंगा. इसके साथ ही उन्‍होंने मायावती से पार्टी में फिर से कार्य करने का मौका देने की गुहार भी लगाई है.

आकाश आनंद ने अपने एक्‍स अकाउंट पर लिखा, “बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद आदरणीया बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं. आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा..”

नाते-‍रिश्‍तेदारों से सलाह नहीं लूंगा: आकाश आनंद

आकाश आनंद ने अपने लंबे-चौड़े माफीनामे में लिखा, “यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्ववीट के लिए भी माफी मांगता हूं, जिसकी वजह से आदरणीया बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है और आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा.”

आकाश आनंद ने अपने पोस्‍ट में मायावती के दिशा-निर्देशों का पालन करने और पार्टी में अपने से बड़ों और पुराने लोगों की भी पूरी इज्‍जत करने का विश्‍वास दिलाया है.

मायावती से पार्टी में वापस लेने की अपील

इसके साथ ही उन्‍होंने मायावती से माफ करने और पार्टी में वापसी की गुहार भी लगाई है. उन्‍होंने लिखा, “आदरणीया बहन जी से अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा. साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीया बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.”

आकाश आनंद को दिखाया था बाहर का रास्‍ता

बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया था. उन्होंने कहा था कि आकाश आनंद को, उनके ससुर की तरह, पार्टी और मूवमेंट के हित में पार्टी से निष्कासित किया जाता है. इससे एक दिन पहले मायावती ने आकाश को नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सारे पदों से हटा दिया था और कहा था कि अब उनकी आखिरी सांस तक पार्टी में उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.