कहते हैं कि सांप का काटा सोए और बिच्छू का काटा रोए, लेकिन हाल ही में बिहार के एक शख्स ने तो इस कहावत को भी गलत साबित कर दिया. यकीन ना आए तो खुद ही देख लीजिए.
Man Walks Into Bihar Hospital With Reptile In Hand: दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक रसेल वाइपर अपने शिकार का पल भर में ही काम तमाम कर देता है. ऐसे जहरीले सांपों के नाम से ही कई लोगों की डर के मारे रूह कांप उठती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इनके साथ फ्रेंडली होने की कोशिश करने लगते हैं, जिसके परिणाम कई बार बेहद खौफनाक साबित होते हैं. यूं तो सांपों से खिलवाड़ करना कोई मामूली बात नहीं, जरा सी लापरवाही और आप जान से हाथ धो सकते हैं. बावजूद इसके कई लोग खतरों की खिलाड़ी बनने का शौक रखते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही शख्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा.
सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स
कहते हैं कि सांप का काटा सोए और बिच्छू का काटा रोए, लेकिन हाल ही में बिहार के भागलपुर जिले में एक शख्स ने तो इस कहावत को भी गलत साबित कर दिया. यकीन ना आए तो खुद ही देख लीजिए. वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में एक शख्स सांप द्वारा काटे जाने के बाद उसे गले में डालकर खुद के इलाज के लिए अस्पताल जा पहुंचा. हैरानी की बात तो यह है कि, वीडियो में दिख रहा शख्स जिस सांप को दबोचे हुए है, वो दरअसल रसेल वाइपर है. बताया जा रहा है कि, मीराचक गांव के रहने वाले प्रकाश मंडल नाम के इस शख्स को सांप ने कांट लिया था, जिसके बाद गुस्से से तिलमिलाए प्रकाश ने सांप की सारी हेकड़ी ही निकाल डाली.
डॉक्टर की हो गई हवा टाइट
वीडियो में देखा जा सकता है कि, सांप की गर्दन दबोचे हुए यह शख्स उसे लेकर अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंच गया. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद डॉक्टर और नर्स सभी दंग रह गए. इस नजारे ने वहां मौजूद लोगों की भी सिट्टी-पिट्टी गुल कर दी. लोगों ने इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर दिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स सांप को गले में लटकाया हुआ है और उसकी गर्दन को दबोच रखा है.
अस्पताल में सांप के साथ इलाज
वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स ने सांप की गर्दन को मजबूती से पकड़ रखा है, जबकि उसका बायां हाथ पहले ही सांप के डंसने से जख्मी हो चुका था. दाहिने हाथ में उसने सांप के गर्दन को पकड़ रखा था और अस्पताल में दाखिल होते ही उसने अपने इलाज की मांग की. अस्पताल के कर्मचारियों ने जब देखा कि वह जिंदा सांप के साथ आया है, तो सबके मन में एक ही सवाल था—यह कैसे संभव है? रसेल वाइपर ने शख्स के अंगूठे में डस लिया था, जिससे उसे काफी दर्द हो रहा था, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से, उसने सांप को अपनी पकड़ से नहीं छोड़ा. मायागंज अस्पताल के बेड पर भी वह सांप को जकड़े रहा, जैसे कि वह किसी साहसी फिल्म का दृश्य हो. इस घटना ने न केवल अस्पताल के कर्मचारियों को हैरान किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस
NDTV India – Latest
More Stories
हेमंत सोरेन : 2024 की शुरुआत में पहुंचे थे जेल तो आखिर में मिली जबरदस्त चुनावी जीत
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी पार्टियों को इस बार नहीं मिलेगा नेता प्रतिपक्ष का पद, यह है कारण
कुंदरकी में 65% मुस्लिम वोट लेकिन फिर भी जीत गई BJP, यूपी के मुसलमानों ने क्यों दिया वोट?