Ponman Box Office Collection Day 4: मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज की हिंदी फिल्म वेदा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन हासिल करने में नाकामयाब साबित होती दिख रही है.
Ponman Box Office Collection Day 4: मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज की हिंदी फिल्म वेदा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन हासिल करने में नाकामयाब साबित होती दिख रही है. हालांकि वेदा से एक दिन पहले यानी 30 जनवरी को रिलीज हुई इस मलयालम फिल्म ने ना सिर्फ बजट की कमाई वसूली है. बल्कि अब रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन की ओर धीरे धीरे बढ़ती हुई दिख रही है. जैसा कि आप जानते हैं कि 2025 की शुरूआत में मलयालम सिनेमा की डॉमिनिक एंड द लेडीज पर्स और आइडेंटिटी बजट वसूल नहीं पाई. लेकिन बेसिल जोसेफ की पॉनमैन ने ना सिर्फ बजट की कमाई वसूली है. बल्कि अब दोगुने कलेक्शन की ओर फिल्म बढ़ती हुई दिख रही है.
जोतिश शंकर की ब्लैक कॉमेडी का बजट 3 करोड़ का बताया जा रहा है. जबकि बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पॉनमैन ने 3.83 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर हासिल कर ली है. पहले दिन फिल्म ने 75 लाख की ओपनिंग हासिल की. जबकि दूसरे दिन आंकड़ा 71 करोड़ पर जा पहुंचा. लेकिन शनिवार यानी तीसरे दिन कमाई 1.14 करोड़ तक की रही. वहीं चौथे दिन 1.23 करोड़ का कलेक्शन फिल्म हासिल कर पाई है. हालांकि फिल्म को 6 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होने के लिए कमाने होंगे.
गौरतलब है पॉनमैन 2025 में बनी भारतीय मलयालम भाषा की ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन जोतिश शंकर ने किया है. इस फिल्म में बेसिल जोसेफ, साजिन गोपू, लिजोमोल जोस, आनंद मनमाधन और दीपक परम्बोल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी गोल्ड व्यापारी अजेश की है, जो एक गांव की शादी के लिए कीमती सिक्के उधार देता है, लेकिन खुद को तब खतरे में पाता है जब दुल्हन का अपराधी पति सोना अपने पास रखने और उसे हमेशा के लिए चुप कराने का प्लान बनाता है.
NDTV India – Latest
More Stories
एस्ट्रोलॉजर से जानिये कौन सी तारीख पर जन्में लोगों के होते हैं बहुत ज्यादा Mood Swings
जय जय अम्बे जय कात्यायनी…नवरात्रि के छठे दिन गाएं मां कात्यायनी की यह आरती
मनोज कुमार की इस फिल्म ने दर्शकों को थियेटर तक आने को किया था मजबूर, मिले कई अवॉर्ड लेकिन दोस्ती भूल प्राण के फैसले ने था चौंकाया