साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपती की फिल्म अब चीन में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को भारत में खूब पसंद किया गया था, और अब ये चीन में 40 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 700 करोड़ की कमाई कर सकती है.
विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा को चीन में 40,000 स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है. विजय सेतुपती की फिल्म 29 नवंबर को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अगर चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो यह रिकॉर्ड आमिर खान की दंगल के नाम दर्ज है जिसने चीन में 1300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. विजय सेतुपती की महाराजा जब भारत में रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई थी. इसकी कहानी को खूब पसंद किया गया था और ओटीटी पर भी इसने कहर बरपा दिया था.
चीन का फिल्म बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, और भारतीय फिल्मों को वहां बढ़ती हुई लोकप्रियता मिल रही है. महाराजा ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 106 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया जो कि फिल्म के 25 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले लगभग चार गुना था.
चीन में भारतीय फिल्म का 40,000 स्क्रीन पर रिलीज होना बहुत बड़ा कदम है. एक अनुमान के मुताबिक, आम तौर पर, चीन में एक सफल फिल्म एक स्क्रीन से औसतन 1,000 डॉलर से लेकर 3,000 तक की कमाई कर लेती है. अगर हम मान लें कि महाराजा प्रति स्क्रीन औसतन 2,000 डॉलर कमाती है, तो 40,000 स्क्रीन पर इसका कुल कलेक्शन लगभग 80 मिलियन डॉलर (आठ करोड़ डॉलर) यानी लगभग 700 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
हालांकि रिलीज के बाद फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है, सारी बात इसी पर निर्भर करेगी. विजय सेतुपती की फिल्म का निर्देशन नितिलन सामीनाथन ने किया है जबकि विजय सेतुपती के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, अनुराग कश्यप और नटराज सुब्रमण्यन लीज रोल में हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Explainer: डोनाल्ड ट्रंप के वो फैसले जिन्होंने मचाई हलचल, जानिए भारत सहित दुनिया को कैसे करेंगे प्रभावित
दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर एंटी इंडिया स्लोगन मामले में FIR, आतंकी पन्नू ने लिखवाने का किया था दावा
झांसी: सगाई कर दो दोस्तों के साथ लौट रहा था युवक, खड़े ट्रक से भिड़ी कार, तीनों की मौत