वायकॉम18 और स्टार इंडिया के मर्जर से जियोस्टार ने जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार ऑनलाइन मंच को एक साथ लाकर जियोहॉटस्टार पेश करने की घोषणा हाल ही में की.
वायकॉम18 और स्टार इंडिया के मर्जर से जियोस्टार ने जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार ऑनलाइन मंच को एक साथ लाकर जियोहॉटस्टार पेश करने की घोषणा हाल ही में की. इस हाईप्रोफाइल मर्जर ने लोगों का ध्यान खींचा. वहीं इस बीच पॉपुलर मैच मेकिंग प्लेटफॉर्म शादी डॉट काम का एक मजेदार रिस्पॉन्स आया, जिसमें एक सड़क पर लगे होर्डिंग्स पर लिखा था, बधाई हो जियो हॉटस्टार! ऐसी जोड़ी तो हम सब डिजर्व करते हैं. गेट ऑन शादी डॉट कॉम. ये जैसे ही वायरल हुआ तो कंपनी के मालिक अनुपम मित्तल ने भी एक मजेदार रिएक्शन दिया है.
उन्होंने शादी डॉटकॉम और जियोहॉटस्टार के एक पोस्ट पर लिखा, सारी जोड़ी हम ही बनाते हैं. इसे देखते ही फैंस ने भी रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. फैंस बिजनेसमैन के ह्यूमर की तारीफ फैंस करते हुए नजर आ रहे हैं.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कंपनी बयान के अनुसार, करीब तीन लाख घंटे के मनोरंजन, खेलों के सीधे प्रसारण और 50 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ जियो हॉटस्टार विविध दर्शकों की जरूरतों के अनुरूप आकर्षक सदस्यता योजनाएं प्रदान करता है. इनकी शुरुआती कीमत 149 रुपये से होती है. इसमें कहा गया, जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहक आसानी से अपनी वर्तमान सदस्यता (सब्सक्रिप्शन) को जियोहॉटस्टार में सक्रिय कर पाएंगे.
गौरतलब है कि अनुपम मित्तल शादी.कॉम के संस्थापक और सीईओ हैं. वहीं शॉर्क टैंक इंडिया शो में वह नजर आते हैं, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होती रही है. वहीं लोग उनके कमेंट्स पर रिएक्शन देते हुए नजर आते रहते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
फिर बंधकों को रिहा करेगा हमास, इजरायल भी छोड़ेगा 600 फिलिस्तीनी कैदी
जॉब नहीं मिली तो, महिला ने डेटिंग पर शेयर कीं अपनी तस्वीरें, लाइक करने वालों से की ये रिक्वेस्ट
शादी के बंधन में बंधे आदर जैन और आलेखा आडवाणी की पहली तस्वीर, सेलेब्स भी कुछ इस अंदाज में आए नजर