January 9, 2025
साल 2025 में अपने बेबी के लिए ढूंढ रहे हैं कोई यूनिक नाम, तो ये हैं लेटेस्ट ट्रेंड

साल 2025 में अपने बेबी के लिए ढूंढ रहे हैं कोई यूनिक नाम, तो ये हैं लेटेस्ट ट्रेंड​

बच्चों के नाम को लेकर लोग हमेशा कंफ्यूज रहते हैं. साल 2025 में जो लोग पेरेंट्स बनने वाले हैं उनके लिए हम आपको कुछ नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने नेम की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

बच्चों के नाम को लेकर लोग हमेशा कंफ्यूज रहते हैं. साल 2025 में जो लोग पेरेंट्स बनने वाले हैं उनके लिए हम आपको कुछ नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने नेम की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

Popular Girls Name: कई लोग साल 2025 में पेरेंट्स (Parents) बनने वाले हैं. कई लोगों के घर खुशखबरी आने वाली है. बच्चे को लेकर पेरेंट्स पहले से ही बहुत एक्साइटेड रहते हैं. जैसे ही उन्हें प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के बारे में पता चलता है वो बच्चे के जन्म और उसके नाम के बारे में सोचने लगते हैं. कई बार तो इतने सारे नाम दिमाग में आने लगते हैं कि होने वाले पेरेंट्स कंफ्यूज हो जाते हैं. अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपको स्पेशल नाम (Special Name) बताने वाले हैं जो अगर आपकी बेटी होती है तो उसका रख सकते हैं. लड़कियों के ये नाम साल 2025 में खूब ट्रेंड करने वाले हैं. बेबी का नाम रखने की सोच रहे हैं तो आइए आपको इन खास नामों और उनके मतलब के बारे में बताते हैं.

महाकुंभ की डोम सिटी में हिल स्टेशन जैसा होगा फील, जानिए क्या है खासियत

ये रख सकते हैं नाम (Babies Name)
अगर आप बच्ची के लिए कोई सिंपल नाम सोच रहे हैं तो उसके लिए आरवी रख सकते हैं. आरवी का मतलब शांत होता है. बच्ची का ये नाम शांति और पॉजिटिविटी दर्शाता है. इसके अलावा आप बच्ची का नाम इनाया भी रख सकते हैं. इनाया एक अरबी भाषा का शब्द है. जिसका मतलब केयर होता है. विहाना नाम भी आप बेटी का रख सकते हैं. इन नाम का मतलब सुबह होता है.

अ से रखें ये नाम (Names From A Letter)
अगर आप बच्ची का नाम अ अक्षर से रखते हैं तो उसके लिए कुछ बहुत ही सजेशन हैं. आप बेबी गर्ल का नाम अव्या, आदिरा और अनाया भी रख सकते हैं. अव्या शब्द का मतलब स्ट्रॉन्ग और प्योर होता है. ये इंटरनल पावर को दिखाता है. अनाया नाम भी बहुत प्यारा है. इसका मतलब केयरिंग और यूनिक होता है.

Photo Credit: Canva

ये हैं क्रिएटिव नेम (Creative Names)
कुछ लोग अपनी बेबी गर्ल का नाम क्रिएटिव रखना चाहते हैं तो उसके लिए भी कई नाम हैं. आप अपनी बेटी का नाम काव्या रख सकते हैं. इसका मतलब कविता या बुद्धिमानी होता है. काव्या के अलावा आप मायरा और आन्या रख सकते हैं. मायरा का मतलब प्यारा होता है और आन्या का नाम एलिगेंस होता है. इसके अलावा आप कुछ ब्राइट नाम भी रख सकते हैं. ये ब्राइट नाम कियारा, समायरा भी हो सकते हैं. ये नाम भी आजकल बहुत चल रहे हैं.

पौराणिक नाम भी है बेहतरीन (Traditional Names)
अगर आप कुछ पौराणिक नाम रखना चाहते हैं उसकी लिस्ट बना लीजिए क्योंकि हम इसके लिए आपको लिस्ट बताते हैं. आप बच्ची का नाम सीता, राधा, तनिष्का और परी रख सकते हैं. ये ऐसे नाम हैं जो एवरग्रीन हैं. 90 के दशक में ऐसे ही नाम लोग अपने बच्चों के रखते थे. आजकल फिर इसी तरह के नामों का चलन चल गया है. इन नामों के मतलब भी बहुत अच्छे होते हैं. इस तरह के नामों को आप अपनी लिस्ट में रख सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.