सिंघम अगेन के बाद अब अजय देवगन को एक और झटका मिला है. लंबे समय से रुकी उनकी फिल्म नाम इस शुक्रवार का सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन बेहद खराब शुरुआत की है.
इस महीने की शुरुआत में अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को लेकर उन्हें काफी उम्मीद थी, लेकिन 20 दिन तक सिनेमाघरों में रिलीज होने के बावजूद सिंघम अगेन अपना बजट तक नहीं निकाल पाई है. वहीं सिंघम अगेन के बाद अब अजय देवगन को एक और झटका मिला है. लंबे समय से रुकी उनकी फिल्म नाम इस शुक्रवार का सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन बेहद खराब शुरुआत की है.
खुद का फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले एक्टर केआरके (कमाल आर खान) ने दावा किया है कि फर्स्ट डे दोपहर 4.30 बजे तक नाम के सभी शोज कैंसिल रहे. यह बात केआरके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखी है. ऐसे में उनकी दावों को सही माना जाए तो अजय देवगन के सिंघम अगेन के बाद एक और बढ़ झटका मिला है. नाम अजय देवगन की 24 साल पुरानी फिल्म का है, जिसका निर्देशन भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने किया है.
नाम की शूटिंग अजय देवगन ने साल 2000 में शुरू कर दी थी. इस बात की जानकारी बीते दिनों केआरके ने ही दी थी. केआरके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा था, ‘अजय देवगन, समीरा रेड्डी अभिनीत और अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म नाम 22 नवंबर 2024 को रिलीज होगी. अजय ने इस फिल्म की शूटिंग 2000 में की थी यानी करीब 24 साल पहले. इसे दिनेश बी पटेल ने प्रोड्यूस किया था, लेकिन अब प्रोड्यूसर अनिल रूंगटा हैं! ऐसे में देखा जाए तो एक महीने के अंदर अजय देवगन को बॉक्स ऑफिस पर लगातार दूसरा झटका मिला है.
NDTV India – Latest
More Stories
बिहार उपचुनाव रिजल्ट 2024: रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज Bypoll में कौन जीत रहा?
पंजाब उपचुनाव: इन चार सीटों पर कौन मारेगा बाजी, पूरा रिजल्ट यहां देखिए
महाराष्ट्र चुनाव : छगन भुजबल बचा पाएंगे अपना गढ़? येवला सीट के थोड़ी देर में आएंगे परिणाम