Water Chestnut Benefits: सर्दियों में बाजार में सिंघाड़े खूब बिकते हैं और खाए भी जाते हैं. यहां जानिए सिंघाड़े को खाने पर शरीर पर किस-किस तरह का असर देखने को मिलता है.
Winter Superfoods: आमतौर पर सिंघाड़े को फल कहा जाता है लेकिन यह एक तरह की सब्जी होती है जिसमें लो कैलोरी होती है और जिसे खाने पर शरीर को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. सिंघाड़े (Water Chestnut) तालाबों में उगते हैं और सर्दियों में इनकी भरमार होती है. सिंघाड़े एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन और खनिज से भरपूर होते हैं. इनमें पौटेशियम और मैंग्नीज भी होता है. ऐसे में सिंघाड़ा बैलेंस्ड डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. यहां जानिए सिंघाड़े खाने पर सेहत को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं.
हड्डियों को बनाना है मजबूत और पाना है भरपूर कैल्शियम, तो इस सूखे मेवे को खाना कर दीजिए शुरू
सिंघाड़े खाने के फायदे | Benefits Of Eating Singhada
पाचन रहता है अच्छा
सिंघाड़ा फाइबर से भरपूर होता है इस चलते पाचन को दुरुस्त रखता है. सिंघाड़ा खाने पर बाउल मूवमेंट्स भी बेहतर होते हैं और डाइजेस्टिव हेल्थ बनी रहती है सो अलग.
मिलती है हाइड्रेशन
सिंघाड़ा हाई वॉटर कंटेंट वाला फूड है. इसे खाने पर शरीर को पौटेशियम भी अच्छी मात्रा में मिलता है जो शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मददगार होता है. शरीर में पानी की कमी रहती है तो आपको खासतौर से सिंघाड़े को अपने खानपान का हिस्सा बनाना चाहिए.
त्वचा के लिए फायदेमंद
सिंघाड़ा त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है जो स्किन को नुकसान पंहुचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर रखती है. इसके अलावा, त्वचा की कसावट बढ़ाने के लिए, ड्राइनेस को दूर करने के लिए और त्वचा को चमकदार बनाने के लिए भी सिंघाड़ा खाया जा सकता है.
ब्लड प्रेशर होता है रेग्यूलेट
हाई ब्लड प्रेशर से परेशान लोग भी सिंघाड़े को अपने खानपान में शामिल कर सकते हैं. सिंघाड़ा पौटेशियम से भरपूर होता है और सोडियम लेवल्स को बैलेंस करने में असरदार है. सिंघाड़ा खाने पर ब्लड प्रेशर लेवल्स (Blood Pressure Levels) कम होने में मदद मिलती है और साथ ही दिल की सेहत दुरुस्त रहती है सो अलग.
रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है मजबूत
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाने के लिए भी सिंघाड़ा खाया जा सकता है. सिंघाड़ा खाने पर शरीर को विटामिन सी की अच्छी मात्रा मिलती है जो इम्यूनिटी बढ़ाने में असरदार है. इसके अलावा, सिंघाड़ा सर्दी और जुकाम जैसी मौसमी दिक्कतों को भी दूर रखता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
महाकुंभ की महातैयारी: पुलिस को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग, नॉन-वेज और शराब से बनानी होगी दूरी
संभल में हिंसा भड़काने के पीछे सपा सांसद के पिता का भी हाथ? हो सकती है गिरफ्तारी
संविधान ने देश में बदलाव लाने में बड़ी भूमिका निभाई : SC बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में CJI खन्ना