सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर एक शख्स था खास मेहमान, सलमान खान से है सबसे करीबी रिश्ता​

 सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान अपने पापा को संभालते नजर आए. पापा-बेटे का ये वीडियो इंटरनेट यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है.

सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर लॉन्च के लिए एक शानदार इवेंट रखा गया था. इस मौके पर फिल्म से जुड़ी पूरी टीम के अलावा सलमान भाई यानी कि सिकंदर के पापा सलीम खान भी मौजूद थे. सलमान खान के पिता इवेंट पर खास मेहमान थे. सलमान भाई खुद पापा को सीढ़ियों पर सहारा देकर साथ लाते हुए नजर आए. सलमान भाई ने पापा को संभल कर पकड़ा हुआ था और सलीम खान ने भी अपना एक हाथ बेटे के कंधे पर रखा हुआ था. सलमान भाई को अपने पापा के साथ इस तरह देखकर फैन्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. भाई के फैन्स ने वीडियो पर दिल वाले आइकन से कमेंट सेक्शन में बाढ़ ही ला दी.

सिकंदर को कैसा मिला रिस्पॉन्स ?

सिकंदर के ट्रेलर का लंबे समय से फैन्स को इंतजार था. फाइनली फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया और फैन्स को ये काफी पसंद भी आया. लोग सलमान को एक्शन करते देखना पसंद करते हैं और सिकंदर के साथ भी कुछ ऐसा ही है. भाईजान ने खूब एक्शन किया है और इसके साथ ही कुछ दमदार वन लाइनर्स भी बोलते नजर आ रहे हैं. हो सकता है कि कुछ दिनों बाद यही फैन्स की जुबान पर हों. फिलहाल बता दें कि फिल्म संडे यानी कि 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है. उम्मीद है कि जैसा फैन्स दावा कर रहे हैं कि फिल्म 1000 करोड़ पार जाएगी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ वैसा ही कमाल दिखा पाती है. अगर ऐसा हो जाता है तो ये छावा को आसानी से पीछे छोड़ सकती है.

 NDTV India – Latest