March 20, 2025
सिक्किम घूमने आए पर्यटकों को सड़क पर बिखरा दिखा कचरा, सबने मिलकर फिर जो किया, यूजर्स बोले हमें उनसे सीखना चाहिए

सिक्किम घूमने आए पर्यटकों को सड़क पर बिखरा दिखा कचरा, सबने मिलकर फिर जो किया, यूजर्स बोले- हमें उनसे सीखना चाहिए​

क्लिप में पर्यटकों को फेंके गए कचरे को इकट्ठा करते हुए दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे छोटे-छोटे काम एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं.

क्लिप में पर्यटकों को फेंके गए कचरे को इकट्ठा करते हुए दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे छोटे-छोटे काम एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं.

उत्तरी सिक्किम में युमथांग घाटी की यात्रा कर रहे दो डेनिश पर्यटकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वजह? उस जगह को साफ करने की उनकी कोशिश. कूड़े के पास से गुजरने के बजाय, उन्होंने सड़क पर पड़े कचरे को उठाने का बीड़ा उठाया. उनके इस प्रयास ने इंटरनेट को बहुत इंप्रेस किया है.

क्लिप में दोनों को फेंके गए कचरे को इकट्ठा करते हुए दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे छोटे-छोटे काम एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं. इंस्टाग्राम पर एक यूजर द्वारा साझा किए गए इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसे कई यूजर्स ने दोबारा शेयर किया. सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके प्रयासों की सराहना की क्योंकि उन्होंने इसे स्थानीय लापरवाही की एक कड़ी याद के रूप में भी देखा.

देखें Video:

एक यूजर ने कहा, “हमें स्थानीय लोगों के रूप में उनसे सीखना चाहिए. अगर हम अपने क्षेत्रों को साफ रखने में थोड़ी सी भी राशि का योगदान दें, तो हम सबसे अच्छे पर्यटन स्थल बन सकते हैं,” जबकि दूसरे ने कहा, “ऐसी अद्भुत आत्माओं का धन्यवाद.” तीसरे यूजर ने लिखा- “हमें उनसे सीखना चाहिए. लोगों को इन जगहों को गंदा करते देखना दुखद है.”

हालांकि पर्यटकों के इस कदम की व्यापक रूप से सराहना की गई, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि हमें अपनी जिम्मेदारियों की याद दिलाने के लिए बाहरी लोगों की आवश्यकता आखिर क्यों पड़ती है?

ये Video भी देखें:

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.