March 16, 2025
सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की होली की फोटो वायरल, नीली पगड़ी, गालों पर रंग बड़े ही प्यारे लग रहे थे छोटे मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की होली की फोटो वायरल, नीली पगड़ी, गालों पर रंग बड़े ही प्यारे लग रहे थे छोटे मूसेवाला​

सिद्धू मूसेवाला के भाई शुभदीप की होली की तस्वीरें वायरल हुई हैं. छोटे बच्चे ने नीली पगड़ी के साथ सफेद रंग का छोटा कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था.

सिद्धू मूसेवाला के भाई शुभदीप की होली की तस्वीरें वायरल हुई हैं. छोटे बच्चे ने नीली पगड़ी के साथ सफेद रंग का छोटा कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था.

सिद्धू मूसेवाला सबसे मशहूर पंजाबी रैपर्स में से एक थे. इनके गाने अक्सर सभी के दिलों को छू जाते थे. उनका हर गाना चार्टबस्टर हुआ करता था. लेकिन मई 2022 में अचानक हुए हमले में उनका जान चली गई. मूसेवाला की मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके निधन ने उनके फैन्स के दिलों में एक खालीपन छोड़ दिया है और वे न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा 2024 में सिद्धू के माता-पिता ने एक बच्चे का स्वागत किया. इस बच्चे की अपने बड़े भाई से मिलते चेहरे ने लोगों को हैरान कर दिया. हाल ही में छोटे बच्चे की होली की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं और नेटिजन्स इन्हें वायरल करने से खुद को रोक नहीं पाए.

सिद्धू मूसेवाला के भाई की होली की प्यारी तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं

हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के भाई शुभदीप की होली की तस्वीरें वायरल हुई हैं. छोटे बच्चे ने नीली पगड़ी के साथ सफेद रंग का छोटा कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था. उन्होंने छोटी-छोटी जूतियां भी पहनी थीं और बिल्कुल पंजाबी मुंडा की तरह दिख रहा था. उसके गालों पर गुलाल लगा हुआ था और वे बिल्कुल सिद्धू मूसेवाला की तरह दिख रहे थे.

सिद्धू मूसेवाला के भाई की तस्वीर वायरल

सिद्धू मूसेवाला के भाई की तस्वीर वायरल

नेटिजन्स छोटे से बच्चे की क्यूटनेस से हैरान रह गए और कमेंट सेक्शन को प्यार भरे मैसेजेस से भर दिया. सिद्धू मूसेवाला के फैन्स उनके और उनके छोटे भाई शुभदीप के बीच एक अनोखी समानता देखकर भावुक हो गए सिद्धू मूसेवाला के भाई शुभदीप की क्यूट तस्वीरों पर रिएक्शन देते हुए नेटिजन्स ने कहा कि जब भी वे छोटे बच्चे को देखेंगे तो उन्हें दिवंगत गायक की याद आएगी. जबकि दूसरों ने लिखा कि वह बदला लेगा. एक यूजर ने लिखा, “भाई को जब भी देखूंगा भाई का भाई याद आएगा.”

दूसरे यूजर ने कमेंट की “माँ का, बाप का, भाई का सबका बदला लेगा”. तीसरे यूजर ने लिखा, “मैं केवल इमैजिन कर सकता हूं कि अगर उनके लाइफ लाइन में उनका कोई छोटा भाई होता तो वे कितने शानदार बड़े भाई होते.” सिद्धू के एक इमोशनल फैन ने लिखा, “सिद्धू वापस आ गए हैं”.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.