Jaat teaser: पुष्पा 2: द रूल सिनेमाघरों में दस्तक देना वाली है. पूरी दुनिया में यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फैंस एक बार फिर से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
Jaat teaser: पुष्पा 2: द रूल सिनेमाघरों में दस्तक देना वाली है. पूरी दुनिया में यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फैंस एक बार फिर से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने के लिए एक्साइटेड हैं. अब पुष्पा 2: द रूल को लेकर एक और खास खबर सामने आई है. दरअसल सिनेमाघरों में इस फिल्म के दौरान सनी देओल का भी जलवा देखने को मिलेगा. जी हां, यह जानकर आप भी हैरान होंगे आखिरी पुष्पा 2: द रूल में सनी देओल का जलवा कैसे देखने को मिलेगा. चलिए हम बताते हैं आपको.
दरअसल सनी देओल का जल्द फिल्म जाट में नजर आने वाले हैं. ऐसे में इस फिल्म का टीजर पुष्पा 2: द रूल के साथ रिलीज किया जाएगा. इस बात की जानकारी रणदीप हुड्डा ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म जाट के टीजर के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. रणदीप हुड्डा ने अपनी एक्स अकाउंट पर लिखा, जाट का सबसे शानदार टीजर लॉन्च होगा. दुनिया भर में 12,500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर पुष्पा 2: द रूल के साथ विशाल जाट का टीजर देखें.
The Grandest teaser launch for #JAAT ?
Witness the MASSIVE #JaatTeaser in 12,500+ screens worldwide exclusively with #Pushpa2TheRule
Enjoy the glimpse of the MASS FEAST on the big screens ❤?
Starring Action Superstar @iamsunnydeol
Directed by @megopichand
Produced by… pic.twitter.com/1MaKUbBP6b
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) December 4, 2024
आपको बता दें कि जाट का निर्देशन गोपीचंद ने किया है. बीते दिनों फिल्म से सनी देओल का फस्ट लुक सामने आया था जिसमें वह एक बड़े से पंखे को थामे हुए थे. जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा भी हैं. थमन एस फिल्म के संगीतकार हैं, ऋषि पंजाबी सिनेमेटोग्राफर हैं और नवीन नूली संपादक हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
पेशवा राज से फडणवीस का कनेक्शन, जानिए देवेंद्र कैसे बने मुंबई ही नहीं महाराष्ट्र के किंग
चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव में शामिल हुआ नेपाल, नई दिल्ली को ओली ने फिर दी टेंशन
दिल्ली नेब सराय मर्डर: गर्दन पर चाकू मार बेटे ने माता-पिता को मार डाला, बहन को भी नहीं छोड़ा