सिर पर सफेदी, उड़े बाल, हीरोगिरी गायब… तहव्वुर की तब और अब की तस्वीर देखिए​

 Tahawwur Rana News: 17 साल पहले जब भारत से तहव्वुर राणा भागा था तो उसके चेहरे पर एक अलग ही चमक थी. भारत का खाकर भारत को ही जख्म देने वाला ये पाकिस्तानी-कनाडाई सालों बाद भारत की गिरफ्त में आया है.

Tahawwur Rana New Picture: तहव्वुर राणा भारत आ चुका है, मगर इन 17 सालों में वो काफी बदल चुका है. उसके चेहरे की लाली झुर्रियों में तब्दील हो चुकी है. बाल सफेद हो चुके हैं और चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा है. पटियाला कोर्ट में जब वो पहली बार दिखा तो हर ओर खौफ भरी नजरों से देख रहा था कि न जाने किस तरफ से उसकी ओर मौत बढ़ रही हो. मगर, उसे शायद पता नहीं कि भारत उसके किए कि सजा इतनी आसानी से नहीं देगा. उसके हर जुर्म का लेखा-जोखा होगा. उसके लिए वकील भी उसे दिया जाएगा और फिर उसको सजा सुनाई जाएगी. वो हर पल अपने तरफ बढ़ती मौत का इंतजार करते हुए कांपेगा मगर मौत उसकी तरफ आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ेगी और फिर एक दिन उसे निगल जाएगी.

तहव्वुर राणा की नई तस्वीर.

17 साल पहले जब भारत से तहव्वुर राणा भागा था तो उसके चेहरे पर एक अलग ही चमक थी. भारत का खाकर भारत को ही जख्म देने वाला ये पाकिस्तानी-कनाडाई सालों बाद भारत की गिरफ्त में आया है. उसे अमेरिका से भारत पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत लाया है. भारत आने से बचने के लिए इस कातील ने कई बार अमेरिका की अदालतों में गुहार लगाई. हर जतन किए कि उसे भारत न जाना पड़े, लेकिन भारत इसके पीछे पड़ा रहा. आज ये भारत की गिरफ्त में है.

तहव्वुर राणा का पीछा नहीं छोड़ेंगी बद्दुआएं

अब उसके भारतीय एजेंसियां पूछताछ करना शुरू करेंगी. उसके हलख में हाथ डालकर राज निकालेंगी और फिर उसके आकाओं और दोस्तों को नर्क भेजने का काम शुरू होगा. इस बीच तहव्वुर राणा दिन-रात अपने गुनाहों को याद करेगा और सोचेगा कि आखिर किस मनहूस घड़ी में उसने भारत में हमला करने वालों का साथ दिया. वो हर दिन अपने गुनाह के लिए खुद को कोसेगा और मिन्नते करेगा कि उसे माफी मिल जाए, मगर मुंबई हमले में मारे गए लोगों की बददुआएं उसे चैन से जीने नहीं देंगी.

 NDTV India – Latest 

Related Post