संभल की जामा मस्जिद को लेकर हुए बवाल पर सपा सांसद ने कहा कि एक बार सर्वे हो चुका था, आपने दोबारा सर्वे किया. सर्वे टीम के साथ नारे लगाने वालों के जाने का कोई औचित्य नहीं था.
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को ऐसी हिंसा भड़की जो सोमवार तक जारी रही. अब भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. अब तक 5 लोगों की मौत इस हिंसा में हो चुकी है. एहतियात के तौर पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं. तनाव और न बढ़े इसके लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. इस मामले पर कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने NDTV से कहा कि स्टेट का लॉ एंड ऑर्डर बीजेपी के हाथ में है. उन्होंने बहराइच और संभल दोनों ही घटनाओं को लेकर बीजेपी को जमकर घेरा.
ये भी पढ़ें-संभल में आज क्या हैं हालात? एक्शन में प्रशासन, इंटरनेट बंद; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स
‘लोगों को गोली मारी जा रही’
सांसद इकरा हसन ने कहा कि पहले बहराइच में घटना हुई और अब संभल की घटना में सीधे-सीधे प्रशासन शामिल है. सपा सांसद संभल हिंसा में प्रशासन के शामिल होने का आरोप ठीक वैसे ही लगा रही हैं जैसे कल संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने लगाए थे. इकरा हसन का कहना है कि प्रशासन सत्ता के हिसाब से कम कर रहा है. लोगों को सीधे गोली मारी जा रही है, यह बहुत ही अफसोस की बात है. उन्होंने यूपी में संविधान की धज्जियां उड़ाए जाने का आरोप लगाया.
कुंदरकी में बीजेपी की जीत पर सवाल
इकरा हसन ने कुंदरकी में बीजेपी की जीत ही सवाल उठा दिया. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि कुंदरकी में बीजेपी कैसे जीत गई ये भी सोचने की बात है. उनका कहना है कि वहां पर बीजेपी की जीत का कोई औचित्य नहीं है. उनका कहना है कि बीजेपी को वहां लोगों ने नहीं बल्कि प्रशासन की वजह से जीती है.
संभल विवाद पर सपा सांसद इकरा हसन
वहीं संभल की जामा मस्जिद को लेकर हुए बवाल पर सपा सांसद ने कहा कि एक बार सर्वे हो चुका था, आपने दोबारा सर्वे किया. सर्वे टीम के साथ नारे लगाने वालों के जाने का कोई औचित्य नहीं था. उस समय प्रशासन कहां था. प्रशासन ने नारे क्यों लगाने दिए. इकरा हसन ने कहा कि ये खुद चाहते हैं कि दंगे हों और मामला बिगड़े.
‘पुलिस की वजह से गई जानें, सरकार मदद करे’
सपा सांसद का आरोप है कि पांच लोगों की हत्या पुलिस की वजह से हुई है. भीड़ को रोकने के और भी तरीके हो सकते थे. यह सोची समझी साजिश है, इसके पीछे प्रशासन का हाथ है. उनका कहना है कि संभल सांसद को जानबूझकर आरोपी बनाया गया है. उनका कहना है कि इस सबकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए और पीड़ितों की मदद करनी चाहिए. सपा सांसद ने यूपी सरकार पर जानबूझकर लोगों को परेशान करने का आरोप तक लगा दिया. इसके साथ ही उन्होंने न्याय की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
NDTV India – Latest
More Stories
Punjab board 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल इतने बजे होगा जारी, स्टूडेंट्स सेव कर लें ये Direct Link
जज का गाउन पहनने के बाद समझ आया जस्टिस का पद कितना चुनौतीपूर्ण : विदाई समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना
गदर और जाट नहीं सनी देओल की इस फिल्म के लिए हायर किए गए थे 1000 लोग, अखबार की खबर पर लिख डाली कहानी