January 20, 2025
सीधे थाने में कर डाला फोन... जानिए शाहरुख को आए धमकी भरे फोन की पूरी कहानी

सीधे थाने में कर डाला फोन… जानिए शाहरुख को आए धमकी भरे फोन की पूरी कहानी​

Shahrukh Khan Threat: मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में शाहरुख खान के लिए जैसे ही धमकी भरी कॉल आई वैसे ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने रायपुर में उस आदमी का पता लगाया जिसके नंबर से कॉल की गई थी. उसने बताया कि उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया है. पुलिस अब चोर को तलाश रही है.

Shahrukh Khan Threat: मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में शाहरुख खान के लिए जैसे ही धमकी भरी कॉल आई वैसे ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने रायपुर में उस आदमी का पता लगाया जिसके नंबर से कॉल की गई थी. उसने बताया कि उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया है. पुलिस अब चोर को तलाश रही है.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने (Shahrukh Khan Threat Call) की धमकी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है.मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार रायपुर के जिस शख्स के मोबाइल से बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख के लिए धमकी भरा कॉल आया, दरअसल उसका मोबाइल चोरी हो चुका है.पुलिस ने बताया कि फैजान खान नाम के इस शख्स ने मुंबई पुलिस को बताया कि उसने अपना मोबाइल चोरी होने की शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस अब मोबाइल चोर की तलाश कर रही है.फैजान पेशे से डॉक्टर और वकील है. पहले वो मुंबई के लालबाग में रहता था. अब रायपुर कोर्ट में प्रैक्टिस करता है.

फैजान के फोन से धमकी

सूत्रों के मुताबिक रायपुर निवासी फैजान नाम के शख्स ने शाहरुख को जान से मारने की धमकी दी है. धमकी मिलते ही पुलिस यह पता लगाने में जुट गई कि यह किसी की शरारत है या फिर सच में शाहरुख की जान को खतरा है. जानकारी के मुताबिक शाहरुख को जाने से मारने की धमकी 5 नवंबर की दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर दी गई थी. फैजान नाम के शख्स के नंबर से मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया था. इस कॉल को रिसीव किया था कांस्टेबल संतोष घोड़के ने. कॉल करने वाले ने फिरौती मांगी थी और न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इस कॉल के बाद मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. मोबाइल नंबर का पता लगाते हुए वह रायपुर पहुंची.

Photo Credit: Shahrukh khan

धमकी देने वाले ने क्या कहा?

शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टैंड वाला है ना…उसने अगर मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए तो मार डालूंगा पुलिस कर्मी- कौन बोल रहे हो ? कहा से बोल रहे हो?जवाब: वो मैटर नहीं करता…लिखना है तो मेरा नाम हिंदुस्तानी लिखो. इतना कहकर उसने फोन कट कर दिया.

शाहरुख को धमकी देने वाला हिरासत में

मुंबई पुलिस ने इसके बाद रात 9 बजे FIR दर्ज की. जांच में पता चला कि जिस नंबर से धमकी भरा कॉल किया गया वह फैजान खान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है. ये कॉल रायपुर से की गई थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने फोन कॉल करने वाले नंबर की लोकेशन का पता लगाया और रायपुर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें:यासीन मलिक की पत्नी ने लिखी है मदद की चिट्ठी, अब क्या करेंगे राहुल?

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.