NDTV Ground Report On Sukma Encounter: सुरक्षा बलों की एक के बाद एक कामयाबी इस बात का प्रमाण है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल समस्या के समाधान के लिए 31 मार्च 2026 का जो टारगेट तय किया है, उसे पूरा करने सुरक्षा बल के जवानों ने पूरी ताकत लगा दी है.
NDTV Ground Report On Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों पर सुरक्षा बल के जवानों का प्रहार जारी है. सुकमा में सुरक्षा बलों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया है. इसमें सब जोनल कमेटी का मेंबर और 25 लाख के इनामी जगदीश समेत बड़े कैडर के नक्सली शामिल हैं. घटनास्थल से बड़ी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं.
कहां चला ऑपरेशन
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने ठान लिया है कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक नक्सल समस्या के खात्मे का जो टारगेट तय किया है, उसे समय रहते ही पूरा कर लेंगे. तय लक्ष्य के तहत सुरक्षा बल के जवानों का नक्सलियों पर प्रहार जारी है. इस बार टारगेट पर सुकमा का अति संवेदनशील इलाका केरलापाल थानाक्षेत्र का एंडुम था. जवान नक्सलियों की मांद में घूसे और 17 को ढेर कर दिया.
मुठभेड़ में नक्सलियों का बड़ा लीडर जगदीश भी मारा गया है. बस्तर में नक्सलियों के बड़े हमले झीरमघाटी कांड और अरनपुर कांड में जगदीश की बड़ी भूमिका थी. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर प्रहार और कामयाबी के ये आंकड़े भी देख लीजिए
- जनवरी 2025 से 28 मार्च 2025 तक सुरक्षा बलों ने 133 नक्सलियों को मार गिराया है.
- जनवरी 2024 से 20 मार्च 2025 तक 350 से ज्यादा नक्सली मारे गए.
- जनवरी 2024 से 20 मार्च 2025 तक 1200 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार हुए.
- जनवरी 2024 से 20 मार्च 2025 तक 1050 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया.
सरकार इसे सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी मान रही है. सुरक्षा बलों की एक के बाद एक कामयाबी इस बात का प्रमाण है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल समस्या के समाधान के लिए 31 मार्च 2026 का जो टारगेट तय किया है, उसे पूरा करने सुरक्षा बल के जवानों ने पूरी ताकत लगा दी है.
NDTV India – Latest
More Stories
जरा बचके! अप्रैल-जून में आसमान से बरसेगी ‘आग’, गर्मी होगी और भी खतरनाक; IMD का अलर्ट
Sikandar Worldwide Box Office Collection: बाजी मार गए सलमान खान, दुनियाभर से ईदी में मिले इतने करोड़
कर्नाटक: SBI के लॉकर से सोना चुराने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, कुछ इस तरह पुलिस ने पकड़े लुटेरे