इस वीडियो की खास बात ये है कि दोनों बहनें किसी आम व्यक्ति की तरह उस पियानोवादक के पास जाती हैं और एक गाना प्ले करने के लिए बोलती हैं. इसके बाद दोनों उस पियानोवादक के साथ जुगलबंदी करती हैं.
Emotional singing video : हिंदी फिल्मों की सिंगर सुकृति और प्रकृति कक्कड़ का नाम तो अधिकांश म्यूजिक लवर जानते ही होंगे. दोनों अपनी आवाज से बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक गाने गा रही हैं. उनके गाने तो हिट ही हैं. अब उन दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दोनों बहनें लंदन के एक पियानोवादक के साथ गाना गाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो की खास बात ये है कि दोनों बहनें किसी आम व्यक्ति की तरह उस पियानोवादक के पास जाती हैं और एक गाना प्ले करने के लिए बोलती हैं. इसके बाद दोनों उस पियानोवादक के साथ जुगलबंदी करती हैं, जिसे देखकर वहां से गुजरने वाले भी वहीं थम जाते हैं.
2001 की फिल्म का गाना
सुकृति और प्रकृति कक्कड़ का ये वीडियो लंदन का है. जहां वो एक प्यानोइस्ट के पास खड़ी दिख रही हैं. दोनों बहने पहले उससे रिक्वेस्ट करती हैं कि क्या वो एक सॉन्ग की म्यूजिक प्ले कर सकते हैं. थीबॉल्ट प्यानो नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुए इस वीडियो में दोनों बहनें उस प्यानोइस्ट को साल 2001 में रिलीज फिल्म रहना है ‘तेरे दिल में’ मूवी का हिट गाना ‘जरा जरा महकता है’ गाने की म्यूजिक प्ले करने को कहती हैं. वो उनसे रिक्वेस्ट करके पहले म्यूजिक सुनता है और उसके बाद म्यूजिक प्ले करना शुरू कर देता है.
यहां देखें वीडियो
गाने की गुजारिश
वो पियानोवादक जैसे ही गाना प्ले करता है. उसी समय एक बहन रिक्वेस्ट करती है कि क्या वो भी साथ में गाना गा सकती हैं. ये सुनकर वो पियानोवादक पहले चौंकता है और फिर हां कर देता है. दोनों उसके साथ सुर से सुर मिलाकर गाना गाना शुरू कर देती है. उनकी आवाज सुनकर आसपास से गुजरने वाले भी थम जाते हैं. सभी लोग दोनों बहनों की आवाज की तारीफ करते हैं. इस वीडियो को देखने वाले इंस्टाग्राम यूजर्स भी दोनों बहनों की आवाज की बहुत तारीफ कर रहे हैं.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव
‘यह कोई स्टंट नहीं है’, एक्टर राजपाल समेत 3 कलाकारों को पाकिस्तान से मिली धमकी; मामला दर्ज