February 19, 2025
सुपरस्टार अशोक कुमार का दामाद है यह बड़ा एक्टर, कभी अमिताभ बच्चन से होती थी तुलना, सान्या मल्होत्रा की मिसेज को लेकर है सुर्खियों में

सुपरस्टार अशोक कुमार का दामाद है यह बड़ा एक्टर, कभी अमिताभ बच्चन से होती थी तुलना, सान्या मल्होत्रा की मिसेज को लेकर है सुर्खियों में​

कंवलजीत सिंह की शादी अनुराधा पटेल से हुई है और वे दो बेटों सिद्धार्थ सिंह और आदित्य सिंह के माता-पिता हैं. अनुराधा एकअभिनेत्री हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में फ़िल्म लव इन गोवा से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.

कंवलजीत सिंह की शादी अनुराधा पटेल से हुई है और वे दो बेटों सिद्धार्थ सिंह और आदित्य सिंह के माता-पिता हैं. अनुराधा एकअभिनेत्री हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में फ़िल्म लव इन गोवा से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.

कंवलजीत सिंह वालिया टीवी के बड़े स्टार रह चुके हैं और हाल के वर्षों में कई बड़े बजट की फिल्मों और वेब सीरीज में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण रोल में दिखे. फिलहाल वह आरती कदव की फिल्म मिसेज में दमदार रोल में दिख रहे हैं. मिसेज में उन्होंने ससुर (दिवाकर के पिता) का किरदार निभाया है, जिसमें सान्या मल्होत्रा ​​​​(रिचा शर्मा) और निशांत दहिया (दिवाकर कुमार) मेन लीड में हैं. यह फिल्म भावनात्मक हिंसा, पितृसत्तात्मक कंडीशनिंग और महिलाओं को दबा कर रखने वाले परिवार पर आधारित है. 7 फरवरी, 2025 को जी5 पर मिसेज का प्रीमियर हुआ और इसने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की. इतना ही नहीं, मिसेज वर्तमान में Google पर 2025 की सबसे अधिक खोजी जाने वाली फिल्म भी है. फिल्म के दूसरे लीड की बात करें तो कंवलजीत सिंह ने सान्या मल्होत्रा ​​के ससुर का किरदार निभाया और उन्होंने इसे इतनी अच्छी तरह से निभाया कि सोशल मीडिया पर लोग उनसे नफरत करने लगे. एक्टर को इंस्टाग्राम पर कमेंट्स मिले, लोगों ने बताया कि उन्हें उनका किरदार उन्हें नापसंद था, क्योंकि यह बहुत वास्तविक था.

एक यूजर ने लिखा, “आपने हमें आपसे नफरत कैसे करवा दी सर, आपकी एक्टिंग बेहतरीन थी. बधाई हो,” दूसरे ने लिखा, “सर आपने ये किरदार इतने अच्छे से निभाया था कि ये मूवी देखने के बाद एक दिन तक तो इतना गुस्सा आ रहा था आप पर. आपको सलाम इस तरह के शानदार अभिनय के लिए.” बता दें कि मिसेज से पहले कंवलजीत सिंह चंडीगढ़ करे आशिकी, त्रिभंगा, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, राजी, आईसी 814: द कंधार हाईजैक जैसी मशहूर फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाई दिए.

कंवलजीत सिंह हैंडसम अभिनेताओं में से एक हैं. छह फीट से अधिक हाइट के साथ उनकी तुलना अक्सर अमिताभ बच्चन से की जाती थी. उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म शंकर हुसैन (1977) से अपने अभिनय की शुरुआत की और सत्ते पे सत्ता, माचिस, दिल मांगे मोर, मेरे ब्रदर की दुल्हन, राजी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि, टेलीविजन पर उन्हें ज्यादा लोकप्रियता मिली औऱ पूरे देश में जाने जाने लगे. उनके कुछ हिट टीवी शो में आहट, फैमिली नंबर 1, वजूद, सांस, बुनियाद, अभिमान शामिल हैं.

कंवलजीत सिंह एक्टर नहीं बनना चाहते थे, क्योंकि वे एयरफोर्स में काम करना चाहते थे. उन्होंने यूपीएससी एनडीए परीक्षा भी पास की. हालांकि, वे अपने दाहिने कान से न सुनने की समस्या के कारण देहरादून मेडिकल परीक्षा में असफल हो गए. उन्होंने मर्चेंट नेवी में भी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन सफल नहीं हो सके. एक दिन,उनकी नज़र FTII के एडमिशन फॉर्म पर पड़ी, कंवलजीत ने उसे भरकर भेज दिया.एक्टर बनने की ख्वाहिश न होने पर भी वे दिल्ली गए, ऑडिशन दिया और FTII में सेलेक्ट हो गए.

कंवलजीत सिंह की शादी अनुराधा पटेल से हुई है और वे दो बेटों सिद्धार्थ सिंह और आदित्य सिंह के माता-पिता हैं. अनुराधा एकअभिनेत्री हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में फ़िल्म लव इन गोवा से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. अनुराधा वीरेंद्र पटेल और भारती जाफ़री की बेटी हैं. भारती जाफ़री भारतीय सिनेमा के इतिहास के महान अभिनेताओं में से एक अशोक कुमार की बेटी थीं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.