November 22, 2024
सुपरस्टार पिता को नापसंद था बेटी का फिल्मों में आना, मां के कहने पर पहनना पड़ता था सलवार कमीज, बॉलीवुड में की एंट्री तो...

सुपरस्टार पिता को नापसंद था बेटी का फिल्मों में आना, मां के कहने पर पहनना पड़ता था सलवार कमीज, बॉलीवुड में की एंट्री तो…​

धर्मेंद्र अपनी दोनों बेटियों ईशा और अहाना से बहुत प्यार करते हैं. मगर वो उन्हें लेकर बहुत पजेसिव हैं. इस बारे में हेमा मालिनी ने खुद खुलासा किया था.

धर्मेंद्र अपनी दोनों बेटियों ईशा और अहाना से बहुत प्यार करते हैं. मगर वो उन्हें लेकर बहुत पजेसिव हैं. इस बारे में हेमा मालिनी ने खुद खुलासा किया था.

धर्मेंद्र, जो पहले से ही प्रकाश कौर से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे. उन्होंने 45 साल की उम्र में हेमा मालिनी से शादी की थी. हेमा मालिनी के साथ, उनकी दो बेटियां – ईशा और अहाना देओल हुईं. धर्मेंद्र ने अपने सभी छह बच्चों को समान महत्व दिया, लेकिन उनकी बेटियों के लिए कुछ विशेष पसंद और नियम थे. वह उन्हें छोटे कपड़े पहनने या बाहर जाने की अनुमति नहीं देते थे. हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल के साथ एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि धर्मेंद्र अपनी बेटियों के पिता के रूप में कैसे हैं.

उन्होंने कहा, “जब वह बॉम्बे आते हैं, तो वह अपने बच्चों से मिलने और उनकी शिक्षा के बारे में बात करने का ध्यान रखते हैं. कपड़ों के मामले में, वह बहुत स्पेसिफिक हैं. वो हमेशा सलवार कमीज में रहने के लिए कहते हैं. जैसे ही धर्मेंद्र घर पर आते थे तो बच्चे कपड़े बदलकर सलवार-सूट पहन लेती थीं. हेमा मालिनी ने साफ किया, “उन्हें जींस और अन्य कपड़े पहनने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन वह सलवार कमीज पसंद करते हैं. मैं उन्हें कहती हूं कि अगर आपके पिता को यह पसंद है, तो उनके लिए पहन लो.

ईशा और अहाना की उम्र उस समय 17 और 14 वर्ष थी. हेमा मालिनी ने अपने पति के बारे में और कहा, “वह बहुत ट्रेडिशनल और कंजरवेटिव हैं. उन्होंने मेरे किसी भी स्टेज प्रदर्शन को नहीं देखा है, हालांकि वे दुनिया भर में बहुत लोकप्रिय हैं. वह महसूस करते हैं कि मैं स्टेज पर बहुत अलग दिखती हूं. वह महसूस करते हैं कि मैं उनकी नहीं हूं जब मैं प्रदर्शन कर रही हूं.

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे ईशा की फिल्मों में एंट्री

हेमा मालिनी की बेटी ईशा भी इस इंटरव्यू में साथ में थीं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने की योजना बना रही हैं, तो ईशा ने कहा, “मैं इच्छुक हूं, लेकिन यह मेरे पिता की राय पर निर्भर करता है.” इस पर हेमा मालिनी ने कहा, “मैंने उनसे एक बार हमारी बेटियों के फिल्मों में शामिल होने के बारे में बात की थी, लेकिन उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं.’ उनके जन्म से ही, वह इसके बारे में बहुत विशिष्ट थे. उन्होंने कहा, यह ठीक है कि वे डांस और अन्य चीजें सीखें, लेकिन वे फिल्मों में एंट्री नहीं कर सकतीं.

ईशा देओल ने कोई मेरे दिल से पूछे (2002) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट फिल्म फेयर डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इसके बाद वह युवा, ना तुम जानो ना हम, धूम, नो एंट्री जैसी फिल्मों में नजर आईं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.