कुणाल गोस्वामी ने अपने पिता की फिल्म क्रांति में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1983 में उन्होंने फिल्म कलाकार (1983) से बतौर एक्टर फिल्मों में काम किया था.
हिंदी सिनेमा का एक इतिहास यह भी रहा है कि जो लोग अपने समय के सुपरस्टार रहे थे, उनके बच्चे उतने ही बड़े फ्लॉप साबित हुए. इसमें राजेश खन्ना, देव आनंद, राजकुमार, राजेंद्र कुमार और अमिताभ बच्चन समेत कई स्टार्स शामिल हैं. इनमें से एक्टर एक वो भी है, जिसे भारत के नाम जाना जाता है, और इस स्टार का नाम है मनोज कुमार. जी हां, मनोज कुमार अपने समय के शानदार एक्टर रहे हैं और उन्होंने एक से एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन मनोज कुमार का नाम भी उन सुपरस्टार की लिस्ट में हैं, जिनके बच्चे सिल्वर स्क्रीन पर फ्लॉप साबित हुए. मनोज कुमार ने अपने बटे कुणाल गोस्वामी को फिल्मों में उतारा था. देखने में गुड लुकिंग कुनाल की हाइट 6.3 है. कुणाल गोस्वामी अपने फिल्मी करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए.
मनोज कुमार के बेटे का महा फ्लॉप करियर
कुणाल गोस्वामी ने अपने पिता की फिल्म क्रांति में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1983 में उन्होंने फिल्म कलाकार (1983) से बतौर एक्टर फिल्मों में काम किया था. इस फिल्म का किशोर कुमार का गाया गाना ‘नीले-नीले अंबर पर’ आज भी हिट है. फिल्म कलाकार में कुणाल की हीरोइन श्रीदेवी बनी थी. फिल्म कलाकार बड़ी फ्लॉप साबित हुई और कुणाल ने फिल्में छोड़ बिजनेस करना शुरू कर दिया. कलाकार के बाद घुंघरु, दो गुलाब और पाप की कमाई जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. इसके बाद कुणाल ने आखिरी बाजी में किस्मत आजमाई, लेकिन यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई. आखिर में कुणाल ने पिता के प्रोडक्शन हाउस में फिल्म जय हिंद (1999) की, लेकिन वो भी फ्लॉप हो गई और प्रोडक्शन हाउस पर ताला लग गया.
अब कहां हैं मनोज कुमार के बेटे?
कुणाल गोस्वामी आज 63 साल के हैं और अपने परिवार के साथ रहते हैं. कुणाल गोस्वामी का एक बेटा कर्म गोस्वामी है. कुणाल ने साल 2005 में रिती से शादी रचाई थी. वहीं, कुणाल के भाई विशाल गोस्वामी है, जो फिल्म जय हिंद में काम कर चुके हैं. बता दें, मनोज कुमार ने फिल्म सहारा से 1958 डेब्यू किया था. मनोज ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं, जिसमें शहीद, गुमनाम, दो बदन, उपकार, नील कमल, पत्थर के सनम, मेरा नाम जोकर आदि फिल्में शामिल हैं. मनोज कुमार को आखिरी बार 1995 में आई फिल्म मैदान ए जंग में देखा गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली सरकार से बीजेपी ने साधे कई समीकरण, मंत्रियों के विभाग से लेकर जानिए हर बात
“आप पुतिन के सामने कमजोर नहीं हो सकते”: ट्रंप को ये सलाह क्यों देने लगे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों
ट्रंप खुद को किंग क्यों बताने लगे और व्हाइट हाउस मुकुट पहनाकर क्यों फोटो शेयर कर रहा… जानिए सारा मामला