मीना कुमारी ने 1951 में मशहूर निर्देशक कमाल अमरोही से निकाह किया था लेकिन शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई. रिश्तों में खटास कुछ इस तरह आई की बात तलाक तक पहुंच गई. 1964 में पति से अलग होने के बाद मीना कुमारी तनहाई में जीने लगी.
फिल्म जगत में शूटिंग के दौरान कई जोड़ियां बनी है जिसमें से कुछ शादी के मुकाम तक पहुंचने के बाद सालों तक कायम रहे तो वहीं कई वक्त के साथ इतिहास के पन्नों तक ही सिमट कर रह गए. एक समय में ट्रेजडी क्वीन के नाम से मशहूर बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस मीना कुमारी और एक्टर धर्मेंद्र कुमार के अफेयर की खूब चर्चा हुई. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अफेयर की खबरों पर मुहर नहीं लगाया. दोनों के बीच प्यार की चिंगारी तब उठी थी जब मीना कुमारी अपने करियर के शिखर पर थी तो वहीं धर्मेंद्र कुमार अपने करियर के शुरूआती दौर में ही थे.
मीना कुमारी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी
मीना कुमारी ने 1951 में मशहूर निर्देशक कमाल अमरोही से निकाह किया था लेकिन शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई. रिश्तों में खटास कुछ इस तरह आई की बात तलाक तक पहुंच गई. 1964 में पति से अलग होने के बाद मीना कुमारी तनहाई में जीने लगी. कहा जाता है कि इसके कुछ समय बाद वह धर्मेंद्र के करीब आ गई. यह वह दौर था जब मीना कुमारी अपने करियर के पीक पर थी, वहीं धर्मेंद्र शुरूआती दौर में थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफेयर के दौरान मीना कुमारी ने धर्मेंद्र को कई फिल्में दिलाई. करियर की बुलंदी पर एक्ट्रेस ने कई निर्देशकों के सामने धर्मेंद्र को फिल्म में लेने की शर्त रखी थी.
अधूरी रह गई लव स्टोरी
धर्मेंद्र ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो वह शादीशुदा थे. कम उम्र में ही उनकी शादी प्रकाश कौर से हो गई थी और चार बच्चे भी थे. कहा जाता है कि मीना कुमारी के करीब रहते हुए धर्मेंद्र को कई फिल्में मिली और सफल भी हुई. काम में ज्यादा व्यस्त रहने की वजह से दोनों के बीच दूरी आ गई, खासतौर पर फिल्म फूल और कांटों की सफलता के बाद धर्मेंद्र के तेवर काफी बदल गए. मीना कुमारी और धर्मेंद्र ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था. 1964 में आई फिल्म ‘मैं भी लड़की हूं’ में दोनों पहली बार एक साथ दिखाई दिए थे. इसके बाद भी दोनों पूर्णिमा, मंझली दीदी, फूल और पत्थर, चंदन का पालना और बहारों की मंजिल जैसे फिल्मों में भी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या फूड डिलीवरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ब्लैक प्लास्टिक कंटेनर से कैंसर हो सकता है? डॉक्टर ने क्या कहा पढ़िए…
Exclusive: ‘आप 12 लाख के नंबर पर कैसे पहुंचीं?’ वित्तमंत्री सीतारमण ने टैक्स में छूट पर दिया ये जवाब
‘पीएम धन धान्य कृषि योजना कैसे बनेगा गेमचेंजर…’, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NDTV को विस्तार से बताया