सुबह खाली पेट इन पत्तियों से बने काढ़े का सेवन ये 4 बीमारियां हो जाएंगी छूमंतर, जानें इसे बनाने का तरीका​

 Sadabahar Leaves Kadha Benefits: सदाबहार की पत्तियां सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं होती हैं. इस पत्तियों का सेवन कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने में बेहद फायदेमंद मानी जाती हैं.

Sadabahar Leaves Kadha Benefits: सदाबहार की पत्तियां सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं होती हैं. इस पत्तियों का सेवन कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने में बेहद फायदेमंद मानी जाती हैं. खासतौर से डायबिटीज के मरीजों के लिए इसके फूलों का सेवन लाभदायी होता है. लेकिन बात करें इस पेड़ की पत्तियों की तो इसका बना काढ़ा किस तरह से सेहत के लिए फायदेमंद होता है ये जानने के बाद आप भी इसका सेवन करने लग जाएंगे. इसकी पत्तियों से बने काढ़े का सेवन गले में खराश, मलेरिया, ल्यूकेमिया जैसी परेशानियों को दूर कर सकता है. इतना ही नहीं, यह शरीर की विषाक्तता को भी कम कर सकता है.

सदाबहार की पत्तियों का काढ़ा पीने के फायदे ( Benefits of Drinking Sadabahar Leaves Kadha)

इन 4 लोगों को जरूर पीना चाहिए गरम पानी के साथ ये पीली चीज, फायदे ऐसे की हर रोज करने लगेंगे सेवन

गले में इंफेक्शन

सदाबहार की पत्तियों से बने काढ़े का सेवन करने से गले में होने वाली इंफेक्शन की समस्या को दूर करने में मदद कर सकती है.सदाबहार की पत्तियों में एलकालॉइड्स, सरपेन्टीन, एजमेलीसीन नामक तत्व पाए जाते हैं जो किसी भी तरह के इंफेक्शन को खत्म करने में मदद कर सकते हैं.

ब्लड प्रेशर

जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या होती है उनके लिए सदाबहार का पत्तियों का सेवन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. खासतौर से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है उनके लिए ये ज्यादा लाभदायी होती है.

पीरियड्स पेन

पीरियड्स के समय होने वाले दर्द से राहत दिलाने में भी सदाबहार की पत्तियों से बने काढ़े का सेवन लाभदायी हो सकता है.

कैसे बनाएं सदाबहार के पत्तों का काढ़ा

इस पत्ते का काढ़ा तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 से 2 कप पानी लें, इसमें 10 से 15 पत्तों को डालकर अच्छी तरह से उबाल लें. इसके बाद इसे छानकर कुछ शहद की बूंदों को डालकर इसे पिएं. इससे काफी हद तक आपकी परेशानियां दूर हो सकती हैं.

डायबिटीज

सहाबहार की पत्तियों में एंटी-बायोटिक गुण पाए जाते हैं जो इंसुलिन के निर्माण में फायदेमंद साबित हो सकती हैं. डायबिटीज मरीजों के लिए इन पत्तियों से बने काढ़े का सेवन लाभदायी हो सकता है.

 NDTV India – Latest