बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने हाल में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में बताया कि उनके साथ चार साल पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जो कुछ हुआ वो उसे भूली नहीं हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को मीडिया ट्रायल और ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ हाल ही में बातचीत में उन्होंने मीडिया जांच और ट्रोलिंग का सामना करने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अपने मन की शांति के लिए माफ करने का रास्ता चुनने के लिए ‘मजबूर’ होना पड़ा. उन्होंने शादी की प्लानिंग्स के बारे में भी बताया और बताया कि ट्रोलर्स से अब वो परेशान क्यों नहीं होतीं. रिया चक्रवर्ती ने कहा, “शुरू में मुझे नहीं लगा कि मेरे दिल में जो कुछ भी हुआ उसके लिए माफी होगी. लेकिन यह आसान तरीका बन गया क्योंकि मैं लंबे समय से बहुत गुस्से में थी. गुस्से की वजह से मुझे पेट की समस्या और एसिडिटी हुई. मैं लगभग तीन साल तक एसिडिटी से बहुत बुरी तरह पीड़ित रही. माफी ही एक ऑप्शन बन गया था. मुझे माफी के रास्ते पर चलने के लिए लगभग मजबूर होना पड़ा.”
रिया चक्रवर्ती ने यह भी माना कि उन्होंने सभी को माफ नहीं किया है. एक्ट्रेस ने कहा, “अगर मैं पूरी तरह ईमानदारी से कहूं तो मैंने सभी को माफ नहीं किया है. कुछ लोग मेरी हिट लिस्ट में हैं. अगर ऐसा होता है कि मेरी जिंदगी मुझे ऐसी जगह ले जाती है जहां मैं पावरलेस नहीं हूं और मैं चीजों को सही करने के लिए जरूरी शक्ति और इन्फ्लुएंस जुटा पाती हूं तो मैं सब ठीक करूंगी.”
उस समय सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रहीं रिया को सितंबर 2020 में उनके लिए ड्रग्स खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बायकुला जेल में 28 दिन बिताने के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी. सुशांत की मौत के बाद से उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था और कैसे उन्होंने इसे अनदेखा करना सीखा है. इस पर विचार करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “आज दुनिया के सबसे मशहूर लोग सबसे ज्यादा ट्रोल किए जाने वाले लोग हैं. मुझे अभी भी ट्रोल किया जाता है. वे मुझे चुड़ैल, काला जादू करने वाली, नागिन जैसे नामों से पुकारते हैं लेकिन मुझे असल में परवाह नहीं है. यह मुझे पहले परेशान करता था और मैं सोचती थी. वे मुझे पसंद क्यों नहीं करते?! मैंने क्या किया? फिर मुझे एहसास हुआ कि उनके दिलों में बस नफरत है और यही उनकी समस्या है लेकिन ट्रोल ठीक हैं कम से कम वे मेरे कमेंट्स को बढ़ाते हैं.”
चक्रवर्ती के बारे में अफवाह है कि वह बिजनेसमैन निखिल कामथ को डेट कर रही हैं और हाल ही में दोनों को मुंबई में बाइक राइड पर एक साथ देखा गया था. अपनी शादी की प्लानिंग्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “सबसे पहले तो शादी के लिए कोई सही उम्र नहीं होती है. मैं उस स्टेज पर हूं जहां मैं शादी भी नहीं करना चाहती. किसी को शादी करने की क्या जरूरत है? यह दबाव केवल महिलाओं पर ही क्यों होना चाहिए? पुरुषों को यह दबाव महसूस नहीं होता. बायोलॉजिकल क्लॉक को लेकर आप बस अपने अंडे फ्रीज कर सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि एक आदमी या किसी की पत्नी बनना आपको संतुष्ट कर सकता है.”
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप के शपथ में कौन-कौन आया? कैसा था माहौल… मेलानिया से लेकर मेलोनी की देखें PHOTOS
ट्रंप के 10 ‘ब्रह्मास्त्र’: जानिए किस-किसको होगी सबसे ज्यादा टेंशन, क्या भारी पड़ेंगे ये ऐलान
चीन को ताना, मंगल तक है जाना… अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के 30 मिनट के भाषण का मर्म समझिए