सेलेब्रिटी शेफ पर अर्चना गौतम और तेजस्वी प्रकाश के बीच हुई जुबानी जंग. वीडियो देख लोग बोले ये कुकिंग शो है या बिग बॉस.
मार्केट में इस वक्त कुकिंग शो की बहार है. एक तरफ लाफ्टर शेफ चल रहा है तो दूसरी तरफ सेलेब्रिटी शेफ. अब सेलेब्रिटी शेफ है तो एंटरटेनमेंट और मसाला तो एकदम हाई ऑक्टेन होगा है. हाल में शो में एक लड़ाई भी छिड़ गई जिसे देखकर थोड़ी बिग बॉस वाली फील आ गई. क्योंकि यहां झगड़ा भी दो एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का हुआ. ये झगड़ा हुआ तेजस्वी प्रकाश और अर्चना गौतम के बीच. वहां शायद कोई टास्क था जिसमें किसीने भी अर्चना को नहीं चुना. अर्चना को इस बात का काफी बुरा लगता है.
उदास अर्चना से जब फराह खान बात करने की कोशिश करती हैं तो वो उदास होते हुए कहती हैं, बहुत बुरा लगता है जब आपके साथ ऐसा होता है. इस पर तेजस्वी कहती हैं उन्होंने भी आपको चुना नहीं था. इस पर अर्चना गुस्से में तमतमा जाती हैं और कहती हैं मैं थूका हुई नहीं चाटती तेजस्वी…इस पर मामला थोड़ा और गर्माता नजर आता है. भाषा के लेवल पर देखें ये लड़ाई वाकई में बिग बॉस की याद दिलाती है.
सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन
तेजस्वी और अर्चना की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे बिग बॉस से कम्पेयर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ये मास्टर शेफ है या बिग बॉस. एक ने लिखा, तेजस्वीर क्लासी रूप दिखाने की कोशिश कर रही हैं. सब जानते हैं आप क्या हैं तेजस्वी हमारा दिमाग ना खाएं. एक ने लिखा, तेजस्वी क्या विदेश से आई है. इतना फेक एक्सेंट क्यों? एक बोला, तेजस्वी ओवर एक्टिंग कर रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
आतंकी और उसके आकाओं पर जल्द होगा प्रहार… ऑपरेशन पहलगाम का राजनाथ सिंह ने कर दिया ऐलान
इस लड़की की तीन फिल्में कमा चुकी हैं 3200 करोड़, एक साल बाद टूट गई थी सगाई, आज है हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस
पोषक तत्वों का खजाना अफीम से बनी खसखस! इन लोगों को जरूर करना चाहिए इसका सेवन