सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कंपनी को मिले पुरस्कारों की सराहना करते हुए कहा, “ये पुरस्कार सेल की छवि और पहुंच को बढ़ाने में हमारी संचार पहल के विभिन्न प्रयासों को रेखांकित करते हैं.”
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) द्वारा आठ राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. कंपनी को ये पुरस्कार (पीआरएसआई) द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 20 से 22 दिसंबर के दौरान आयोजित 46वें अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन में प्रदान किया गया. सेल को मिले विभिन्न पुरस्कार कंपनी के संचार प्रयासों की उत्कृष्टता को दर्शाते हैं.
सेल को इन आठ श्रेणियों में इसलिए किया पुरस्कृत
ई-न्यूजलेटर श्रेणी: कंपनी के न्यूज़ बुलेटिन “सेलट्रैक” को उसकी प्रभावी प्रस्तुति और जानकारीपूर्ण होने के लिए पुरस्कृत किया गया.
कॉर्पोरेट फिल्म श्रेणी: सेल की कॉर्पोरेट फिल्म को कंपनी की उपलब्धियों और भविष्य की दृष्टि को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए चुना गया.
सर्वश्रेष्ठ संचार अभियान (इंटरनल पब्लिक्स) श्रेणी: सेल गौरव दिवस समारोह को कर्मचारियों के बीच एकता और गौरव की भावना पैदा करने के लिए सराहा गया.
हाउस जर्नल (अंग्रेजी) श्रेणी: सेलन्यूज़ को अपने पाठकों को कंपनी के बारे में अप-टू-डेट जानकारी प्रदान करने के लिए पुरस्कृत किया गया.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ पीआर कार्यक्रम: स्टील प्लांट प्रौद्योगिकियों के लिए सोशल मीडिया कैम्पेन को इस श्रेणी में जीत हासिल हुई.
कॉर्पोरेट अभियान में सोशल मीडिया का सर्वश्रेष्ठ उपयोग: ग्रीन स्टील को बढ़ावा देने वाले सोशल मीडिया अभियान को, पर्यावरण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने के लिए चुना गया.
कॉर्पोरेट वेबसाइट : सेल वेबसाइट ( www.sail.co.in ) को उसके क्रिएटिव लेआउट, आसान नेविगेशन के साथ कंटेंट और यूजर फ्रेंडली प्लेटफार्म के लिए पुरस्कृत किया गया.
वार्षिक रिपोर्ट: सेल के वार्षिक रिपोर्ट को उसकी उत्कृष्ट डिजाइन और रचनात्मक प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया.
सेल ने हमेशा प्रभावी संचार पर जोर दिया : सेल
सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कंपनी को मिले पुरस्कारों की सराहना करते हुए कहा, “ये पुरस्कार सेल की छवि और पहुंच को बढ़ाने में हमारी संचार पहल के विभिन्न प्रयासों को रेखांकित करते हैं. सेल ने हमेशा प्रभावी संचार पर जोर दिया है, जो कंपनी की छवि को बढ़ावा देने और बेहतर स्टेकहोल्डर रिलेशन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह सम्मान संचार में उत्कृष्टता के लिए सेल के समर्पण का प्रमाण है. सेल के सभी कार्मिकों ने सेल की इस उपलब्धि की सराहना की है. हम भविष्य में भी नवाचार करते रहेंगे और संचार के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेंगे.”
NDTV India – Latest
More Stories
ये तथाकथित मोहब्बत की दुकान, जहां सभी किरदार एक-दूसरे के खिलाफ : आप-कांग्रेस घमासान पर बीजेपी
अमेरिका में मची इस इंडियन फिल्म की धूम, देखते ही देखते बिग गए 10 हजार टिकट
अर्जुन कपूर ऑनलाइन ठगी का शिकार, फैंस को दी चेतावनी