बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला करने वाले शख्स ने सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. शरीफुल इस्लाम आजाद पर जनवरी में एक्टर के बांद्रा स्थित घर में चोरी के इरादे से घुसने का आरोप है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला करने वाले शख्स ने सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. शरीफुल इस्लाम आजाद पर जनवरी में एक्टर के बांद्रा स्थित घर में चोरी के इरादे से घुसने का आरोप है. 16 जनवरी को सैफ के घर घुस कर शरीफुल ने सैफ और एक स्टाफ पर हमला भी किया था. अब आरोपी ने खुद को निर्दोष बताते हुए मुंबई सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है. याचिका में शरीफुल के वकील ने आरोपों को खारिज करते हुए पूरे मामले को मनगढ़ंत बताया है.
आरोपी ने दायर की जमानत याचिका
एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में एक घुसपैठिए ने हमला कर दिया था. एक्टर की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को हिरासत में ले लिया था. आरोपी ने मुंबई सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए जमानत की अर्जी दी है. याचिका में शरीफुल के खिलाफ दर्ज एफआईआर को गलत तरीके से बनाया गया बताया गया है. आरोपी के वकील के मुताबिक, शरीफुल ने जांच में पूरा सहयोग किया है और सबूत पहले से मौजूद हैं इसलिए सबूतों के साथ छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित करने का कोई खतरा नहीं है.
जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी पुलिस
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला करने के आरोपी शरीफुल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल शरीफुल पुलिस की गिरफ्त में है और ब्रांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में यह केस चल रहा है, जबकि मामला मुंबई सेशन कोर्ट के कार्यक्षेत्र का है. जल्द ही पुलिस मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी, जिसके बाद केस सेशन कोर्ट में ट्रांसफर हो जाएगा. बता दें कि, शरीफुल पर सैफ के घर में चोरी के इरादे से घुस कर लकड़ी के हथियार और हेक्सा ब्लेड से एक्टर और उनके स्टाफ पर हमला करने का आरोप है. सैफ को गंभीर चोटें आई थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी करनी पड़ी. एक्टर को 5 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या कैंसर के इलाज के दौरान एक्सरसाइज करना फायदेमंद है? जानिए 10 बातें
हूबहू अपनी मम्मी ऐश्वर्या राय की कॉपी है आराध्या, वीडियो देख कहेंगे आ रही है अगली ब्यूटी क्वीन
HP Board 10th Result 2025: एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट hpbose.org पर जारी, साइना ठाकुर ने किया टॉप