February 23, 2025
सैफ अली खान पर हुए अटैक पर अब आया कुणाल खेमू का रिएक्शन, बोले जब फोन आया तब मैं...

सैफ अली खान पर हुए अटैक पर अब आया कुणाल खेमू का रिएक्शन, बोले- जब फोन आया तब मैं…​

सैफ अली खान पर चाकू से हमले के मामले पर अब उनके बहनोई और बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुणाल ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस शॉकिंग हमले पर अपनी आपबीती सुनाई है.

सैफ अली खान पर चाकू से हमले के मामले पर अब उनके बहनोई और बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुणाल ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस शॉकिंग हमले पर अपनी आपबीती सुनाई है.

सैफ अली खान पर चाकू से हमले के मामले पर अब उनके बहनोई और बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुणाल ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस शॉकिंग हमले पर अपनी आपबीती सुनाई है. बता दें, बीते महीने सैफ अली खान पर शख्स ने घर में घुसकर उनपर चाकू से 6 बार अटैक किया था. यह शख्स सैफ के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था और पकड़े जाने पर इसने सैफ पर हमला कर दिया था. सैफ 5 दिनों तक मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती रहने के बाद डिस्चार्ज हुए थे. वहीं, कुणाल खेमू ने बताया कि हमले के दिन ही उन्हें कॉल आया और वह अपनी पत्नी सोहा अली खान के साथ बेटी को स्कूल के लिए तैयार कर रहे थे.

खबर सुनकर हुए थे शॉक्ड

कुणाल ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया, ‘पता है, ईमानदारी से कहूं, जब मुझे कॉल आया तो मैंने यह पूछा था कि क्या वह (सैफ अली खान) सुरक्षित हैं?. फिर हमें पता चला कि वह बिल्कुल ठीक हैं और खतरे से बाहर है’. एक्टर से जब इस पर पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सैफ ने हमले के बारे में बात की है और हर सवाल का जवाब दिया है. कुणाल ने कहा, ‘सैफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बता दिया है, मुझे लगता है कि उन्होंने इसे सबसे अच्छे तरीके से बताया होगा, मैं ज्यादा अच्छे से नहीं बता पाऊंगा’. कुणाल ने बताया कि उन्हें सुबह 6 बजे कॉल आया था और उन्हें बताया गया कि हमला हो गया है और उनकी सर्जरी हो रही है. कुणाल ने कहा कि वह इस खबर को सुनने के बाद स्तब्ध हो गए थे. कुणाल ने जब अपनी पत्नी सोहा को बताया वो बहुत घबरा गईं.

बेटी को लेकर कर रहे थे चिंता

कुणाल ने कहा, ‘हम बेटी को तैयार कर रहे थे और फिर सोच रहे थे कि ऐसी हालत में बेटी को स्कूल भेजना ठीक रहेगा या नहीं?. हमारे दिमाग में तरह-तरह की बातें चल रही थीं, हमनें बेटी को स्कूल भेजा और मैंने सोहा से कहा कि हमें अब वहां चलना चाहिए, पूरा परिवार सैफ को लेकर चिंतित था और उनके ठीक होने की दुआ कर रहा था और फिर पता चला कि अब वो अब ठीक हैं, यह हमारे लिए बहुत संतोषजनक था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.