90 के दशक का पॉपुलर टीवी शो ‘सोनपरी’ तो आपको याद ही होगा. शो ‘सोनपरी’ भाई-बहन की जोड़ी (फ्रूटी-एप्पी) के प्यार और अठखेलियों पर बेस्ड था.
90 के दशक का पॉपुलर टीवी शो ‘सोनपरी’ तो आपको याद ही होगा. शो ‘सोनपरी’ भाई-बहन की जोड़ी (फ्रूटी-एप्पी) के प्यार और अठखेलियों पर बेस्ड था. ‘सोनपरी’ में फ्रूटी और एप्पी ने अपने दर्शकों को परी लोक की सैर कराई थी और फिर ‘इक्तु बिकु झिम पतुता’ मंत्र पर यकीन करने के लिए मजबूर किया. ‘सोनपरी’ का आखिरी एपिसोड आज से 20 साल पहले टेलीकास्ट हुआ था, लेकिन 90 के दशक के लोगों के जहन में ये शो आज भी अपनी जिंदा है. अब जब ‘सोनपरी’ की फ्रूटी ने शो की स्टारकास्ट के साथ एक खूबसूरत री-यूनियन तस्वीर शेयर की तो, फैंस की यादें एक बार फिर ताजा हो गईं.
‘सोनपरी’ स्टारकास्ट के री-यूनियन की फोटो वायरल
तन्वी हेगड़े ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो की स्टारकास्ट अशोक लोखंडे और मृणाल कुलकर्णी के री-यूनियन की एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर उसी पोज में शेयर की है, जिसमें ये सब ‘सोनपरी’ शो में दिख रहे थे. तन्वी के सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर करते ही फैंस के बीच छा गई है और देखते ही देखते वारयल हो गई. ‘सोनपरी’ शो के चाहने वाले इस री-यूनियन फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
24 साल बाद भी कुछ नहीं बदला
बता दें, सोनपरी के स्टारकास्ट की री-यूनियन तस्वीर की बात करें तो इसमें तन्वी को काली पैंट पर गुलाबी टॉप में देखा जा रहा है. मृणाल ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है. वहीं, ‘अल्तू अंकल’ उर्फ अशोक लोखंडे ने ग्रे शर्ट पर बेज रंग की पैंट पहनी हुई है. इस री-यूनियन फोटो की सबसे खास बात है कि इसमें मृणाल आज भी वैसे ही दिख रही हैं, जैसे आज से 20 साल पहले शो में दिख रही थी.
फैंस ने की दूसरे सीजन की मांग
सोशल मीडिया पर वायरल इस री-यूनियन पर फैंस ने सोनपरी के दूसरे सीजन को लाने का अनुरोध किया है. एक यूजर ने लिखा है, क्या शो दोबारा आ सकता है? शो के एक फैन ने लिखा है, ‘मैं इसे यूट्यूब पर देख आज भी यादें ताजा कर रहा हूं, इस तस्वीर को शेयर करने के लिए शुक्रिया’.
‘सोनपरी’ के बारे में
बता दें, ‘शाका-लाका बूम-बूम’ की तरह बच्चों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर शो ‘सोनपरी’ साल 2000 में आया था और यह चार साल तक चला था. शो में तन्वी हेगड़े ने फ्रूटी का रोल प्ले किया था. फ्रूटी को एक जादुई बॉल मिलती है, जिससे वह जादुई कारनामे भी करती थी. इस गेंद के रगड़ने पर फ्रूटी परी गॉडमदर ‘सोनपरी’ को बुलाती थी. फिर अपने अल्तू अंकल के साथ मिलकर कई मुसीबतों का सामना कर उनसे निजात पाई थी.
NDTV India – Latest
More Stories
तरबूज और खरबूजा खाते हैं रोज तो जान लीजिए कौन-सा फल है फायदेमंद, क्या दोनों को साथ खाया जा सकता है?
Neetu Kapoor पेट की सेहत अच्छी रखने के लिए पीती हैं चावल से बनने वाली यह ड्रिंक, पाचन को मिलते हैं प्रोबायोटिक्स
Vat Savitri Vrat 2025: कब है वट सावित्री व्रत? इस दिन क्यों करते हैं बरगद के पेड़ की पूजा, जानें महत्व और मुहूर्त