January 7, 2025
सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा कोरोना वायरस, जानें लोग क्या क्या कह रहे

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा कोरोना वायरस, जानें लोग क्या-क्या कह रहे​

पंडित नेतन्याहू मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर ने कहा, "अब दुनिया के सभी देशों को इस पर गंभीर चिंतन करना चाहिए कि चीन ऐसा क्या बना रहा है, जो मानवता के लिए घातक हो सकता है.

पंडित नेतन्याहू मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर ने कहा, “अब दुनिया के सभी देशों को इस पर गंभीर चिंतन करना चाहिए कि चीन ऐसा क्या बना रहा है, जो मानवता के लिए घातक हो सकता है.

चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus Trending In Social Media) की तबाही को शायद ही दुनिया कभी भूल पाएगी. चीन अभी तक कोरोना से मिले दर्द से उभर भी नहीं पाया था कि अब वहां एक और खरतनाक वायरस आ गया है. सोशल मीडिया पर चीन के अस्पतालों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें भाड़ी भीड़ दिखाई दे रही है. ये तस्वीरें डरा रही हैं. हालांकि ये कोरोना वायरस नहीं है.दावा किया जा रहा है कि चीन में ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV) और अन्य कई खतरनाक वायरस कहर बरपा रहे हैं. इसकी वजह से सबसे ज्यादा लोग बीमार हो रहे हैं.लेकिन इस बीच करोना वायरस सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है. लोगों के मन में एक बार फिर से कोरोना वायरस का डर सताने लगा है. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-चीन में फिर कोरोना जैसी महामारी की एंट्री? अस्पताल में लगा मरीजों का तांता, पढ़ें क्या हैं इसके लक्षण

VIDHYA नाम की ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, “बुरी खबर है कि चीन में एक साथ कई वायरस का प्रकोप शुरू हो गया है!
इन वायरस में इन्फ्लुएंजा ए और माइकोप्लाज्मा, एचएमपीवी, और COVID-19 शामिल है!”

चाइना/~
बुरी खबर है कि चीन में एक साथ कई वायरस का प्रकोप शुरू हो गया है!
इन वायरस में Influenza A, HMPV, Mycoplasma pneumoniae और COVID-19 भी शामिल है!#ChinaPandemic#China#Corona #COVID_19#spm2024 #HMPV #hmpvvirus

COVID-19 trending in india ? pic.twitter.com/HaWvDEzh6l

— ?️???????®??? (@vidhiya124) January 3, 2025

पंडित नेतन्याहू मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर ने कहा, “अब दुनिया के सभी देशों को इस पर गंभीर चिंतन करना चाहिए कि चीन ऐसा क्या बना रहा है, जो मानवता के लिए घातक हो सकता है. चीन COVID-19 महामारी के पांच साल बाद तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के एक नए वायरस के प्रकोप का सामना कर रहा है.”

इंडिया टेर एंड इंफ्रा नाम के एक ट्वीटर यूजर ने कहा,”कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद, चीन मानव मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) नाम के एक नए वायरस के प्रकोप का सामना कर रहा है, जो तेजी से फैल रहा है.”

? China is facing a new virus outbreak of the human metapneumovirus (HMPV) spreading rapidly, five years after the Covid-19 pandemic. pic.twitter.com/0S4B2tguKW

— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) January 3, 2025

कार्लटन न्यूमैन नाम के ट्विटर यूजर ने कहा, “एक फेडरल जज ने फ़ाइज़र के खिलाफ़ टेक्सास द्वारा दायर मुकदमे को खारिज कर दिया है, जिसमें पाया गया है कि कोविड-19 महामारी की वह से घोषित आपातकाल की वजह से अमेरिकी कानून फ़ाइज़र की रक्षा कर रहा है.”

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.