सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों व्रत में मां के लिए मसाला डोसा और फलाहारी आइसक्रीम बना रही उनकी बिटिया का वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मां-बेटी का वीडियो सामने आया है, जिसमें बेटी अपनी मां के लिए कुछ खास बनाती नजर आ रही है. बेटी वीडियो में बताती है मां का व्रत है और व्रत के दौरान सिर्फ फलाहारी का ही सेवन किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपको व्रत में टेस्टी आइसक्रीम और मसाला डोसा खाने को मिल जाए तो, मजा ही आ जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों व्रत में मां के लिए मसाला डोसा और फलाहारी आइसक्रीम बना रही उनकी बिटिया का वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
व्रत के लिए फलाहारी आइसक्रीम और मसाला डोसा
पूनम कुकरी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से फलाहारी आइसक्रीम और व्रत वाले डोसे की रेसिपी शेयर की गई है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. वीडियो में बेटी अपनी मां से पूछती है कि क्या वो डोसा खाएंगी, इस पर मां कहती हैं कि वह व्रत में डोसा कैसे खा सकती है. इस पर बिटिया फलाहारी डोसा की पेशकश करती है, तो मां भी तैयार हो जाती है. इसी अकाउंट से शेयर किए गए दूसरे वीडियो में बिटिया अपनी मां के लिए फलाहारी आइसक्रीम बनाते हुए दिखाई दे रही है. लोगों को ये वीडियोज काफी पसंद आ रहा है. कोई फलाहारी रेसिपी से इम्प्रेस हो रहा है, तो कोई मां के लिए बेटी के प्यार की तारीफ कर रहा है.
लोगों को पसंद आ रहा है वीडियो
मसाला डोसा रेसिपी के वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1.2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 28 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 10 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है. वहीं फलाहारी आइसक्रीम की बात करें तो 20 लाख से ज्यादा लोग अभी तक इस वीडियो को देख चुके हैं. करीब 38.7 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 10.7 हजार यूजर्स के साथ शेयर किया है. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने रेसिपी को इनोवेटिव बताते हुए जरूर ट्राई करने की बात कही है. इंस्टाग्राम पर इन व्रत रेसिपी के वीडियोज को खूब पसंद किया जा रहा है.
ये भी देखें:- रील के चक्कर में बची बुजुर्ग की जान
NDTV India – Latest
More Stories
महाकुंभ में टीम योगी : मीटिंग के बाद गंगा में आस्था की डुबकी; फिर किया भोजन; देखें VIDEO
इस ड्रेस के आगे फैल है उर्फी जावेद के सारे डिजाइन, वायरल तस्वीरें देख लोग हो रहे शॉक्ड
अंधेरे से डरता है आपका बच्चा? अकेले रहने से घबराता है, तो इन 5 आसान तरीकों से करें बच्चे के डर को दूर