Pune Girl Student Rape Case: पीड़िता अपने पिता के फोन से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही थी और इसी के चलते उसकी आरोपी युवकों से दोस्ती हुई थी. हालांकि, चारों आरोपी युवक भी एक-दूसरे को नहीं जानते थे.
देश के कई राज्यों में महिला सुरक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है. ऐसे में पुणे में एक शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक कॉलेज छात्रा के साथ चार लोगों ने बलात्कार किया है. आरोपी के साथ पीड़िता की पहचान सोशल मीडिया से हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गैंग रेप के इस मामले में कोरेगांव पार्क पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिनमें 2 नाबालिग हैं. पुलिस के अनुसार, पीड़िता कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ती है. कॉलेज में चल रहे “गुड टच बैड टच” अभियान के दौरान छात्रा ने अपनी दुखभरी दास्तान सुनाई.
जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते अप्रैल के महीने में हुआ था. पीड़िता अपने पिता के फोन से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही थी और इसी के चलते उसकी आरोपी युवकों से दोस्ती हुई थी. हालांकि, चारों आरोपी युवक भी एक-दूसरे को नहीं जानते थे. पीड़ित युवती से मिलने के बाद एक ने कॉलेज में उसके साथ छेड़छाड़ की तो दूसरे ने उसके घर पर उसका यौन उत्पीड़न किया. 2 अन्य युवकों ने भी कई स्थानों पर ले जाकर उसके साथ रेप किया.
पीड़ित लड़की ने अपनी सहेली और कॉलेज में चल रहे गुड टच बैड टच अभियान में शामिल काउंसलर को भी बताई. इसके बाद यह सब खुलासा हुआ और फिर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस ने चारों आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
महाकुंभ में टीम योगी : मीटिंग के बाद गंगा में आस्था की डुबकी; फिर किया भोजन; देखें VIDEO
इस ड्रेस के आगे फैल है उर्फी जावेद के सारे डिजाइन, वायरल तस्वीरें देख लोग हो रहे शॉक्ड
अंधेरे से डरता है आपका बच्चा? अकेले रहने से घबराता है, तो इन 5 आसान तरीकों से करें बच्चे के डर को दूर