हत्या के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की साजिश भी रची थी. साहिल ने बताया कि वे शव को मिट्टी डालकर जमीन में गाड़ना चाहते थे. इस काम को अंजाम देने के लिए उन्होंने पहले ही सारी तैयारियां कर ली थीं लेकिन बाद में उन्होंने अपनी योजना को बदल दी.
मेरठ से दिल दहला देने वाली सौरभ हत्याकांड में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इस हत्या को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने बाकायदा इसकी रिहर्सल भी की थी. जानकारी के मुताबिक, मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की योजना बनाई थी. 22 फरवरी को मुस्कान ने सौरभ को घर बुलाया और वहां साहिल पहले से मौजूद था. मुस्कान ने पहले सौरभ के गले पर उस्तरे से वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद साहिल ने चाकू से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया.
हत्या के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की साजिश भी रची थी. साहिल ने बताया कि वे शव को मिट्टी डालकर जमीन में गाड़ना चाहते थे. इस काम को अंजाम देने के लिए उन्होंने पहले ही सारी तैयारियां कर ली थीं.
क्या कैदियों ने साहिल की कर दी पिटाई
हत्या के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद साहिल को जेल भेज दिया गया है. जहां बैरक में बंदियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके चेहरे और शरीर पर कई चोटों के निशान देखे गए. जेल प्रशासन ने तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप किया और उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है.
मुस्कान और साहिल के बीच था अवैध संबंध
बताया जा रहा है कि मुस्कान और साहिल के बीच काफी समय से अवैध संबंध थे. सौरभ को इस रिश्ते की भनक लग चुकी थी, जिससे दोनों आरोपी परेशान थे. सौरभ की गैरमौजूदगी में साहिल अक्सर मुस्कान से मिलने उसके घर आता था.
जलन और नफरत बना हत्या का कारण
साहिल ने पुलिस को बताया कि वह मुस्कान को सौरभ से दूर करना चाहता था. उसे मुस्कान और सौरभ के बीच बढ़ती नजदीकियां पसंद नहीं थीं. यहां तक कि सौरभ और मुस्कान के डांस करने को लेकर भी साहिल को आपत्ति थी. इसी जलन और नफरत के कारण उसने हत्या को अंजाम दिया.
NDTV India – Latest
More Stories
LG के Home Appliances पर शानदार सेल! Washing Machine, Microwave Oven से लेकर Fridge पर भारी छूट
Meghalaya Board Result 2025: मेघालय बोर्ड SSLC का रिजल्ट डेट घोषित, सेव कर लें ये लिंक
VIDEO: चंदौली में ट्रेन से गिरी महिला को यमराज से छुड़ा लाया RPF का जवान शिव!