मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी को हाल ही में उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद जिला अस्पताल से एक महिला डॉक्टर जेल पहुंची. जांच हुई और जो रिपोर्ट आई वो बेहद चौंकाने वाली थी.
सौरभ राजपूत हत्याकांड में मेरठ जेल से एक नया अपडेट सामने आया है. इस मामले में अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या की आरोपी मुस्कान रस्तोगी अब मां बनने वाली है. जी हां, उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है और इसकी पुष्टि खुद सीएमओ ने की है. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और नीले ड्रम वाले इस खौफनाक हत्याकांड की पूरे देश में चर्चा शुरू हो गई थी. इस लेटेस्ट अपडेट के साथ जानिए इस कहानी के नए ट्विस्ट और पुराने कांड के बारे में सब कुछ.
मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी को हाल ही में उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई. जेल वालों को लगा कि कहीं वो प्रेग्नेंट तो नहीं. फिर क्या, जेल प्रशासन ने मेरठ के सीएमओ को चिट्ठी लिखी कि एक गाइनेकोलॉजिस्ट को भेजा जाए. 7 अप्रैल 2025 को जिला अस्पताल से एक महिला डॉक्टर जेल पहुंची. जांच हुई और जो रिपोर्ट आई, वो चौंका देने वाली थी. मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव निकला. मतलब अब वो मां बनने वाली है. सीएमओ ने खुद इसकी तस्दीक की है, लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि बच्चे का बाप कौन है? सौरभ या उसका प्रेमी साहिल? क्योंकि मुस्कान की पहले से एक 6 साल की बेटी भी है, जो अपने नाना-नानी के पास रह रही है. इस रहस्य का जवाब शायद डीएनए टेस्ट से ही मिले.
हत्याकांड की कहानी
3 मार्च 2025 से मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत लंदन से मेरठ अपनी पत्नी मुस्कान के पास आए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी प्यारी बीवी उनके लिए मौत का प्लान बना रही थी. मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ को पहले नशीली दवा दी. फिर सोते वक्त उनके सीने में चाकू घोंप दिया. हत्या के बाद साहिल ने सौरभ के शव को टुकड़ों में काटा—हाथ, पैर, सिर, सब अलग कर दिए. इसके बाद इन टुकड़ों को एक नीले ड्रम में डाला और सीमेंट डालकर सील कर दिया. हालांकि ये दोनों यहीं नहीं रुके. हत्या के बाद मुस्कान और साहिल बेफिक्र होकर शिमला घूमने चले गए. सौरभ के फोन से मैसेज भेजते रहे ताकि किसी को शक न हो. हालांकि सच ज्यादा दिन छिपा नहीं. 18 मार्च को मुस्कान ने अपनी मां के सामने सब कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया और अब दोनों मेरठ जेल में बंद हैं.
जेल प्रशासन का बयान
अब जेल की बात सुन लीजिए. मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा, ‘मुस्कान की तबीयत ठीक है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उसकी हालत बिगड़ने की बात कही गई थी, लेकिन ये गलत है. वो स्वस्थ है और नशे की लत से भी बाहर आ चुकी है.’ वो आगे बताते हैं, ‘जेल में किसी महिला की सेहत की नियमित जांच होती है. प्रेग्नेंसी का शक हुआ तो टेस्ट कराया गया, ये हमारी आम प्रक्रिया है.’
आगे क्या होगा?
अब सवाल ये है कि आगे क्या होगा? मुस्कान प्रेग्नेंट है, तो जेल में उसे गर्भवती महिलाओं वाली सुविधाएं मिलेंगी. हालांकि जमानत मिलना मुश्किल है, क्योंकि मामला बहुत संगीन है. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ केस बन सकता है, जिसमें फांसी की सजा भी हो सकती है, लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से सजा में देरी हो सकती है. और हां अगर डीएनए टेस्ट हुआ तो ये भी साफ हो जाएगा कि बच्चा साहिल का है या सौरभ का. तो ये कहानी अभी खत्म नहीं हुई है.
NDTV India – Latest
More Stories
अपहरण किया… नशीला पदार्थ पिलाया… वाराणसी में 19 साल की युवती से 23 लोगों ने किया गैंगरेप
कुणाल कामरा ने ‘बुकमायशो’ से उन्हें मंच से ना हटाने, शो के दर्शकों की संपर्क जानकारी साझा करने को कहा
अमेरिकी शेयर बाजार में फिर गिरावट, ट्रंप करने लगे हैं टैरिफ वॉर रोकने पर विचार, पर चीन चिढ़ जाएगा