हमारा सब बर्बाद हो गया… LOC से सटे गांवों में पाकिस्तान की फायरिंग, महिला ने NDTV से साझा किया दर्द​

 NDTV ने LOC से लगे इन गांवों का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आज से पहले उनके गांव पर कभी फायरिंग नहीं की गई थी. लेकिन कल रात जो हुआ वो उनके लिए एक बुरे ख्वाब की तरह है. NDTV ने LOC से लगे इन गांवों का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आज से पहले उनके गांव पर कभी फायरिंग नहीं की गई थी. लेकिन कल रात जो हुआ वो उनके लिए एक बुरे ख्वाब की तरह है. NDTV India – Latest