भारत-चीन के रिश्तों पर एस जयशंकर ने कहा कि अगर हम भारत की क्षमता की बात करें तो जब तक हमारे पास टेक्नोलॉजी नहीं है, हम विकसित नहीं बन सकते.जब तक हमारे पास मैन्युफेक्चरिंग नहीं आएगी तो टेक्नोलॉजी कैसे आएगी.
पीएम मोदी के तीसरे टर्म के 100 दिन के कार्यकाल में फॉरिन पॉलिसी की एक्टिविटीज के तौर पर क्या-क्या हुआ, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पर विस्तार से बात की. एस जयशंकर ने कहा कि आज तीसरे कार्यकाल के 100 दिन हो चुके हैं. हमारी तैयारी इसकी पहले से थी. हमने बहुत तेज शुरुआत की है. विदेशी नीति की बात करें तो भारत की प्रगति के टारगेट को विदेश नीति और कूटनीति के जरिए बढ़ाया है. हमारी जिम्मेदारी भी है कि दुनिया में स्थिरता रहे. यह दुनिया की भी जरूरत है. 100 दिन की बात करें तो पीएम सिंगापुर गए.वह दौरा सेमिकंडक्टर का विजिट था.मलेशिया के पीएम आए और उन्होंने हमारी स्किल को अपने देश में न्योता दिया.
ये भी पढ़ें-हमारी कोशिश पूरी दुनिया में शांति बहाल करने की : NDTV से बोले विदेशमंत्री एस जयशंकर
बहुत से देश भारत से जुड़ना चाहते हैं
विदेश मंत्री ने कहा कि डायरेक्ट इनोनॉमिक इशूज थे. बहुत सारे देश हमारे नए कार्यक्रम या नए इनिशिएटिव-जैसे 12 इंडस्ट्रियल नोट बनने वाले हैं. इंफ्रास्ट्रक्टर को हम आगे ले जाने वाले हैं. स्किलिंग और टैलेंट को हम कैसे बढ़ाएं. ऐसी चीजों से बहुत सारे देश जुड़ना चाहते हैं. पीएम मोदी के निजी कनेक्शन और कोशिश की वजह से यह आगे बढ़ रहा है.
मिडिल ईस्ट शांति बहाली में भारत की भूमिका
यूक्रेन और मॉस्को पर एस जयशंकर ने कहा कि यह युद्ध का तीसरा साल चल रहा है. मिडिल ईस्ट में तनाव है और गाजा में भी लड़ाई चल रही है. भारत शांति के पक्ष में क्या कर सकता है.पीएम मोदी जुलाई में रूस गए थे, उसके बाद अगस्त में यूक्रेन गए थे. इसी सिलसिले में जी-7 समेत दूसरे देशों से भी बात चल रही है, उसको हम कैसे आगे ले जाएं. पिछले 100 दिनों में ये तो बड़े विषय हैं.
विदेश नीति पर भारत की पॉजिशनिंग
अगर भारत की पाॉजिशनिंग समझनी है तो ये 100 दिन देखने की जरूरत है. इसकी झलक मोदी सरकार के 100 दिन से मिलती है. पीएम मोदी पहले दौरे पर पश्चिम देशों के संगठन जी 7 में मुलाकात के लिए इटली गए थे. संसद सत्र की वजह से पीएम मोदी एसईओ की बैठक में नहीं जा सके, मैं उनके प्रतिनिध के तौर पर अस्ताना शिखर सम्मेलन में गया था. ये ज्यादातर रूस, चीन, सेंट्रल एशिया, ईरान, ये देश हैं. हमारे रिश्ते रूस और यूक्रेन दोनों के साथ ही हैं. अभी हम उस पोजिशन में हैं कि पीएम मोदी दोनों ही देशों के राष्ट्रपति के साथ बैठकर खुले तौर पर बातचीत कर सकते हैं.
हमारी पोजिशनिंग बहुत अच्छी-जयशंकर
कुछ ही दिनों में क्वाड भी होने वाला है. पीएम मोदी आशियान भी गए. हमारे ज्यादातर पड़ोसी देश पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में भारत आए थे. इसी दौरान अगस्त में वॉइस ऑफ ग्लोबल समिट हुई.इसमें 100 से ज्य़ादा विकासशील देश शामिल हुए थे. हम दनिया के ज्यादातर देशों के साथ कैसे बनाकर रखें, हमारे राष्ट्रहित और दनिया की भलाई के लिए हम जो भी कर रहे हैं, इसमें कोई विरोधाभास नहीं है. हम दोनों साथ साथ कर रहे हैं. इसके लिए हमारी पोजिशनिंग बहुत अच्छी है.
भारत-चीन के रिश्तों पर क्या बोले एस जयशंकर
भारत-चीन के रिश्तों पर एस जयशंकर ने कहा कि अगर हम भारत की क्षमता की बात करें तो जब तक हमारे पास टेक्नोलॉजी नहीं है, हम विकसित नहीं बन सकते.जब तक हमारे पास मैन्युफेक्चरिंग नहीं आएगी तो टेक्नोलॉजी कैसे आएगी.आधार मैन्युफैक्चरिंग कैसे आएगी. हमारा दुर्भाग्य है दशकों से कहीं न कहीं मैन्युफैक्चरिंग में पीछे रहे.एनवायरमेंट के तर्क पर इस मामले में कुछ लोग बाधाएं डालते हैं. मैन्युफैक्चरिंग बढ़ेगी तो रोजगार भी बढ़ेगा. मोदी सरकार ने इस पर जोर दिया है. इसके लिए जो स्किल चाहिए तो बजट में इसे भी महत्व दिया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
सेहतमंद रहना चाहते हैं तो रोज सुबह खाली पेट खाएं ये 5 चीजें, जानें सुबह खाली पेट क्या खाना चाहिए
Exclusive : अवध ओझा के लिए क्यों छोड़ी पटपड़गंज सीट? मनीष सिसोदिया ने बताया
ट्रंप के शपथ समारोह में पहुंचे जयशंकर, फोटो में देखिए कैसे उनका अंदाज नजर आया जुदा-जुदा