जींद के जुलाना से कांग्रेस के टिकट पर सियासी अखाड़े में उतरने वालीं पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. विनेश ने पर्चा भरने के दौरान उसके साथ दिए गए चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति और आमदनी का ब्योरा भी दिया है. इसके मुताबिक विनेश के पास ज्वेलरी, निवेश, कैश और बैंक जमा को मिलाकर कुल एक करोड़ 10 लाख रुपये हैं. उनके पास करीब दो करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
जींद के जुलाना से कांग्रेस के टिकट पर सियासी अखाड़े में उतरने वालीं पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. विनेश ने पर्चा भरने के दौरान उसके साथ दिए गए चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति और आमदनी का ब्योरा भी दिया है. इसके मुताबिक विनेश के पास ज्वेलरी, निवेश, कैश और बैंक जमा को मिलाकर कुल एक करोड़ 10 लाख रुपये हैं. उनके पास करीब दो करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
विनेश फोगाट के इनकम टैक्स रिटर्न की डीटेल के मुताबिक उन्होंने पिछले साल अपनी कुल आमदनी 13 लाख 85 हजार दिखाई है. उनके पति की इनकम 3 लाख 44 हजार दिखाई गई है.
कितना सोना-चांदी
चुनावी शपथ पत्र में विनेश ने बताया है कि उनके पास 35 ग्राम गोल्ड है, जिसका बाजार मूल्य करीब 2 लाख 24 हजार रुपये है. उनके पास 50 ग्राम चांदी है, जिसकी कीमत साढ़े चार हजार रुपये के करीब है.
गाड़ियां कितनी
विनेश फोगाट के पास तीन फोर व्हीलर हैं, जिसमें 35 लाख की वॉल्वो XC 60, 12 लाख की हुंडई क्रेटा, 17 लाख की इनोवा और एक स्कूटी है. उनके पति के पास 19 लाख की महिंद्र स्कॉर्पियो है.
अचल संपत्ति
सोनीपत के खरखौदा में उनके नाम पर प्लॉट है, जिसको मिलाकर उनकी अचल संपत्ति की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये की है.
कर्ज कितना
विनेश ने चुनावी हलफनामे में कार लोन का भी जिक्र किया है. इसके मुताबिक विनेश ने इनोवा कार ली है और उसके लिए 13 लाख रुपये का लोन लिया है.
यह भी पढ़ें –
कौन हैं कविता दलाल? जिन्हें AAP ने जुलाना सीट से विनेश फोगाट के सामने मैदान में उतारा
हरियाणा : विनेश फोगाट ने बृजभूषण के आरोप किए खारिज, NDTV को बताए अपने चुनाव प्रचार के मुद्दे
NDTV India – Latest
More Stories
महाकुंभ में टीम योगी : मीटिंग के बाद गंगा में आस्था की डुबकी; फिर किया भोजन; देखें VIDEO
इस ड्रेस के आगे फैल है उर्फी जावेद के सारे डिजाइन, वायरल तस्वीरें देख लोग हो रहे शॉक्ड
अंधेरे से डरता है आपका बच्चा? अकेले रहने से घबराता है, तो इन 5 आसान तरीकों से करें बच्चे के डर को दूर