हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम (Haryana-Jammu Kashmir Election Result) कुछ ही घंटों में आपके सामने होंगे. भाजपा (BJP) ने 2014 के बाद से अपने शासन वाले राज्यों की लिस्ट को लगातार बढ़ाया है. ऐसे में जानते हैं कि फिलहाल कितने राज्यों मे बीजेपी की सरकार है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम (Haryana Assembly Election Results) और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम (Jammu-Kashmir Assembly Elections Results) कल आएंगे. दोनों ही राज्यों के नतीजों के कई मायने हैं. इन चुनावी परिणामों का सिर्फ स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजनीति पर भी काफी असर देखने को मिलेगा. इस वक्त देश के 20 राज्यों में एनडीए सत्ता पर काबिज है. वहीं इंडिया गठबंधन 9 राज्यों में शासन कर रहा है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन है तो मिजोरम में एनडीए और इंडिया गठबंधन से अलग जोरम पीपुल्स मूवमेंट की सरकार है. हालांकि इस वक्त देश में अगर किसी पार्टी की सबसे ज्यादा राज्यों में सरकार है तो वो भाजपा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कितने राज्यों में बीजेपी (BJP) की सरकार है और 2014 के बाद देश के सियासी नक्शे में कितना बदलाव हुआ है.
2014 से कितनी अलग है आज की हालत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र की सत्ता में धमाकेदार एंट्री के वक्त देश के सिर्फ पांच राज्यों में भाजपा और एक दल में उसके सहयोगी दल की सरकार थी. 2014 में कांग्रेस और उसके सहयोगियों की स्थिति बेहतर थी. उसकी 12 राज्यों में सरकार थी, लेकिन राष्ट्रीय परिदृश्य में मोदी के उभार के बाद कांग्रेस की हालत लगातार खराब होती गई और कई राज्यों में भाजपा सत्ता पर काबिज हो गई.
साल 2024 में एनडीए की 20 राज्यों में सरकारें हैं तो इनमें से 13 में भाजपा की अपने दम पर सरकार है. जनसंख्या के लिहाज से देखें तो देश की 46 फीसदी पर भाजपा का शासन है, वहीं एनडीए कुल आबादी के 69 फीसदी पर शासन कर रहा है.
2019 में भाजपा को मिली थी बड़ी कामयाबी
2014 में अपने दम पर केंद्र की सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव ने अपनी ही पुरानी लकीर को छोटा कर बड़ी कामयाबी हासिल की थी. भाजपा ने अकेले 303 सीटें जीती थीं तो उसके नेतृत्व वाले गठबंधन ने साढ़े तीन सौ से ज्यादा सीटों पर कब्जा किया था.
2019 में भाजपा की 12 राज्यों में सरकार थी. उसके साथ एनडीए का आंकड़ा 18 राज्यों में सरकार बनाने तक पहुंच गया था और इसके बाद भी इसमें इजाफा ही हुआ है.
कांग्रेस की सिर्फ 3 राज्यों में अपने दम पर सरकार
2019 में कांग्रेस का राज्यों की सत्ता पर ज्यादा काबिज होने का सिलसिला थम सा गया. 2019 में कांग्रेस की महज 5 राज्यों में सरकार बची थी. हालांकि इसमें भी लगातार गिरावट जारी रही और 2024 में कांग्रेस की अकेले अपने दम पर सिर्फ 3 राज्यों में सरकार हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के हमलावर के पिता ने बांग्लादेश में दिखाया गजब ‘सियासी रंग’, बेटे को छोड़ो वरना…
Sky Force Movie Review Live Updates: जानें कैसी है अक्षय कुमार की स्काई फोर्स, पढ़ें रिव्यू
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग