स्तन कैंसर से जूझ रही ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान ने इंस्टाग्राम पर 2024 की कुछ अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं.
स्तन कैंसर से जूझ रही ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान ने इंस्टाग्राम पर 2024 की कुछ अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं. इनमें एक्ट्रेस के सूजे हुए हाथ से लेकर अस्पताल में उनका ख्याल रखते हुए परिवार और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की झलक देखने को मिली. ढेर सारी तस्वीरों में ज्यादात्तर उनके साल 2024 में कैंसर का इलाज और कीमोथैरेपी की फोटो थीं तो वहीं कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस को वेकेशन पर और दोस्तों और परिवार के साथ एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है.
हिना ने जुलाई 2024 में सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर तीसरे चरण के कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी. वहीं साल खत्म होने के बाद और नए साल के स्वागत में एक्ट्रेस ने एक नए पोस्ट शेयर किए. एक में जहां उन्होंने 2024 फोटो डंप कैप्शन दिया तो वहीं. दूसरे पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा- अल्हम्दुलिल्लाह. आभार. 2025 प्लीज दयालु रहें. अच्छा स्वास्थ्य. अच्छा स्वास्थ्य. अच्छा स्वास्थ्य. दुआ. इन पोस्ट के साथ तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि हिना खान के बुरे समय में उनके परिवार के अलावा बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने हर कदम पर साथ निभाया है.
NDTV India – Latest
More Stories
BSE सेंसेक्स से Nestle और IndusInd Bank होंगे बाहर, Trent और BEL की एंट्री, निवेशकों पर क्या पड़ेगा असर?
मौत मुबारक हो… इस सुपरस्टार ने मीना कुमारी को लिखा था खत, पति कमाल अमरोही पर लगाया था पत्नी को पीटने का आरोप
BSE सेंसेक्स से Nestle और IndusInd Bank होंगे बाहर, Trent और BEL की एंट्री, निवेशकों पर क्या पड़ेगा असर?