March 26, 2025
हाथ पैरों पर हो गई है टैनिंग, दिखने लगा है कालापन, तो इन 5 चीजों से दूर होगी tanning आसानी से

हाथ-पैरों पर हो गई है टैनिंग, दिखने लगा है कालापन, तो इन 5 चीजों से दूर होगी Tanning आसानी से​

Hand And Feet Tanning: धूप के कारण हाथ-पैरों में टैनिंग हो जाती है और कालापन नजर आने लगता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह इस टैनिंग से छुटकारा पाया जा सकता है. घर की ही कुछ चीजें इस दिक्कत को दूर कर सकती हैं.

Hand And Feet Tanning: धूप के कारण हाथ-पैरों में टैनिंग हो जाती है और कालापन नजर आने लगता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह इस टैनिंग से छुटकारा पाया जा सकता है. घर की ही कुछ चीजें इस दिक्कत को दूर कर सकती हैं.

Home Remedies For Tanning: मौसम चाहे कोई भी हो, तेज धूप में जरूरत से ज्यादा रहा जाए तो टैनिंग हो सकती है. खासतौर से जब हाथ-पैर जरूरत से ज्यादा धूप की चपेट में आते हैं तो उनपर टैनिंग हो जाती है और कालापन नजर आने लगता है. टैनिंग (Tanning) कम करने के लिए घर की ही कुछ चीजों का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो टैनिंग को कम किया जा सकता है. ये चीजें एक्सफोलिएंटिंग गुणों से भरपूर होती हैं और इनसे स्किन को ब्राइटनिंग गुण भी मिलते हैं. इससे होता यह है कि हाथ-पैरों से डेड स्किन सेल्स, मैल और गंदगी हटती है और त्वचा साफ होकर चमकने लगती है. बिना देरी किए जानिए कौनसी हैं वो चीजें जो हाथ-पैरों की टैनिंग (Feet And Hand Tanning) हटाने में कमाल की साबित होती हैं.

30 की उम्र में त्वचा ना दिखने लगे 50 जैसी, इसीलिए लगाना शुरू कर दीजिए होममेड स्किन टाइटनिंग मास्क

हाथ-पैरों की टैनिंग हटाने के घरेलू उपाय | Hands And Feet Tanning Home Remedies

बेसन और दही

टैनिंग कम करने में बेसन (Besan) और दही का अच्छा असर दिखता है. एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें और जरूरत के अनुसार दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट में थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाएं. तैयार पेस्ट को हाथ-पैरों पर लगाएं और 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. स्किन को हाइड्रेशन मिलेगा, सनबर्न कम होगा और स्किन एक्सफोलिएट होगी जिससे टैनिंग कम होने में असर दिखेगा. इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगाया जा सकता है.

शहद और नींबू का रस

त्वचा पर शहद और नींबू का रस लगाने पर टैनिंग से निजात मिलती है. यह मिश्रण ब्लीच की तरह त्वचा पर असर दिखाता है. इस्तेमाल के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और उसमें आधा नींबू का रस निचोड़ें. इस मिश्रण को हाथ-पैरों पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर धोकर हटाएं. त्वचा चमक जाती है.

पपीता आएगा काम

त्वचा पर पपीते का पेस्ट लगाने पर भी टैनिंग से राहत मिल जाती है. पपीता के एक्सफोलिएटिंग गुण स्किन के टेक्सचर को बेहतर करने का काम करते हैं और इससे टैनिंग या दाग-धब्बे (Dark Spots) हल्के होने लगते हैं. पपीते का पेस्ट बनाने के लिए पपीते को पीस लें और त्वचा पर जस का तस लगा लें. इसे आधे घंटे लगाकर रखने के बाद हल्के हाथों से मलते हुए छुड़ा लें.

आलू का रस

ब्लीचिंग गुणों से भरपूर आलू का रस (Potato Juice) स्किन को ब्राइटनिंग गुण देता है. इससे दाग-धब्बे और टैनिंग हल्के होने लगते हैं. आलू का रस सादा ही टैनिंग पर लगाया जा सकता है. इसके लिए आलू को घिसकर निचोड़ें और कटोरी में रस निकाल लें. इस रस को रूई की मदद से टैनिंग पर लगाएं और 20-25 मिनट बाद त्वचा धोकर साफ करें. टैनिंग हल्की करने के लिए हफ्ते में 2 बार आलू को त्वचा पर लगाया जा सकता है. आलू का असर बढ़ाने के लिए आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर भी लगा सकते हैं.

कच्चा दूध

यह एक ऐसा नुस्खा है जिसे आजमाना भी आसान है और इसका असर भी कमाल का नजर आता है. कच्चे दूध (Raw Milk) को टैनिंग पर रोजाना भी लगाया जा सकता है. इसके गुण स्किन से टैनिंग कम करते हैं, डेड सेल्स को हटाते हैं और त्वचा को चमकदार बनाने में मददगार होते हैं. कच्चे दूध को रूई में लेकर हाथ-पैरों की टैनिंग पर लगाएं और 15 मिनट बाद त्वचा धोकर साफ कर लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.