हाय गर्मी! दिल्ली-NCR में मार्च महीने में ही चढ़ने लगा है पारा, अप्रैल में चलने वाली है लू​

 मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन दिल्ली और उत्तर भारत के राज्यों में तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक घट सकता है. लेकिन 30 मार्च से गर्मी फिर बढ़ जाएगी.  विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. 

मार्च का महीना अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. तेज धूप और बढ़ते तापमान ने दिल्ली-NCR के लोगों को अभी से ही परेशान करना शुरू कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मार्च में मई का अनुभव होने लगा है.  बुधवार यानी 26 मार्च को दिल्ली का इस साल का सबसे गर्म दिन रहा, जब तापमान 40.1 सेल्सियस तक पहुंच गया. पीतमपुरा और रिज में तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली (सफदरजंग) में 3 सालों के दौरान मार्च में यह सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस सप्ताह गर्मी और अधिक सताएगी. 30 मार्च तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

भारत मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक सोमा सेनरॉय के अनुसार मार्च खत्म होते ही तापमान और बढ़ने वाला है.  30 और 31 मार्च के आसपास तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस फिर से बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा, हमारा फोरकास्ट है कि इस गर्मी के सीजन के दौरान अधिकतम तापमान औसत से ज्यादा रहेगा. लू की संख्या भी औसत से ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है. 

  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पिछले साल भारत में असाधारण रूप से भीषण गर्मी पड़ी.
  • उस दौरान 536 दिन लू वाले दर्ज किए गए.
  • लू वाले दिनों की यह संख्या 14 वर्षों में सबसे अधिक थी.
  • आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि सबसे गर्म और सबसे लंबी लू अवधि के दौरान, भारत में 41,789 संदिग्ध लू के मामले और 143 लू संबंधित मौतें दर्ज की गईं.
  • आईएमडी ने देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से अधिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अनुमान लगाया है.

लोगों को डरा रही है गर्मी

उग्रसेन नोएडा में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हैं. बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 40 सेल्सियस के पार चला गया. उग्रसेन और उनके साथी डरे हुए हैं. कहते हैं, मार्च का ये हाल है तो मई-जून का क्या होगा.

उधर मौसम विभाग ने गुरुवार को कुछ राहत की खबर दी. अगले तीन दिन तापमान दिल्ली और उत्तर भारत के राज्यों में तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक घट सकता है. लेकिन 30 मार्च से गर्मी फिर बढ़ जाएगी.  विभाग ने शुक्रवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. 

 NDTV India – Latest